अंबिकापुर

शहर के मैरिन ड्राइव तालाब में मर गईं हजारों मछलियां, बदबू से लोग परेशान, वजह स्पष्ट नहीं

सुबह-सुबह रिंग रोड से गुजरने वाले लोगों की तालाब में मरी मछलियों पर पड़ी नजर, ठेकेदार को हजारों रुपए का हुआ नुकसान

2 min read

अंबिकापुर. शहर के मैरिन ड्राइव तालाब में बुधवार की सुबह हजारों मछलियां मरी हुईं मिली। किस वजह से मछलियों की मौत हुई है, इसका स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि आक्सीजन की कमी के कारण मौत की संभावना जताई जा रही है। मछलियों के मरने से ठेकेदार को काफी नुकसान हुआ है। उसके द्वारा मरी हुई मछलियों को बाहर निकलवाकर तालाब की सफाई कराई जा रही है।

शहर के प्रतापपुर नाका के समीप स्थित मैरिन ड्राइव तालाब को निगम प्रशासन ने ठेके पर दिया है। ठेकेदार द्वारा उसमें मछली पालन किया जा रहा है। बुधवार को काफी संख्या में मरी हुईं मछलियां पानी के ऊपर आ गई थीं।

हजारों मछलियों के मरने से तालाब का पानी दूषित हो गया है और मछलियां सड़ चुकीं थीं। इससे तालाब के पास बदबू से लोगों का वहां से गुजरना दुभर हो गया। तालाब में मछलियों के मरने की घटना सुनकर काफी संख्या में लोग देखने पहुंचे।

वहीं मछलियों के मरने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। हजारों मछलियों को मरने से ठेकेदार को काफी नुकसान हुआ है। ठेकेदार द्वारा मरी हुई मछलियों को बाहर निकलवाकर फेंकवा दिया गया है।

इस वजह से मौत की आशंका

इस संबंध में सोसायटी की संगीता गुप्ता का कहना है कि ठेकेदार के माध्यम से मैरिन ड्राइव तालाब में मछली पालन का काम करते आ रहे हैं। ठेकेदार ही तालाब की सफाई व बीज डालने सहित देखरेख करता है। उनके द्वारा मौसम में बदलाव व ऑक्सीजन में कमी के कारण मछलियों के मरने का अनुमान है।

Updated on:
24 Apr 2024 08:23 pm
Published on:
24 Apr 2024 08:22 pm
Also Read
View All
Gamblers arrested: जंगल में दिनदहाड़े सजा रखी थी जुए की महफिल, पुलिस ने 17 जुआरियों को पकड़ा, 1.40 लाख जब्त

Obscene dance in forest rest house: फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अश्लील डांस, चौकीदार बोला- तात्कालीन रेंजर नेताओं को देते थे चाबी, डिप्टी रेंजर और महिला फॉरेस्टर सस्पेंड

Congress protest: कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव बोलीं- केन्द्र सरकार मनरेगा को समाप्त कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कर रही तहस-नहस

Murder case: युवक की चाकू घोंपकर की थी हत्या, युवती समेत तीनों आरोपी गिरफ्तार, पीछा करते पहुंचा था मृतक

Car accident: तेज रफ्तार कार कई बार पलटी, घूमने निकले 2 युवकों की मौत, 2 युवतियां और 2 युवक गंभीर

अगली खबर