13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Obscene dance in forest rest house: फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अश्लील डांस, चौकीदार बोला- तात्कालीन रेंजर नेताओं को देते थे चाबी, डिप्टी रेंजर और महिला फॉरेस्टर सस्पेंड

Obscene dance in forest rest house: फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में बार बालाओं के अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीएफओ के निर्देश पर मामले की जांच शुरू, डेढ़-दो साल पुराना है वीडियो

2 min read
Google source verification
Obscene dance in Forest rest house

Obscene dance in Forest rest house (Photo- Video grab)

अंबिकापुर/सूरजपुर। गरियाबंद के बाद अब सूरजपुर जिले के रामानुजनगर ब्लॉक के कुमेली फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में भी अश्लील डांस का मामला सामने आया है। बार डांसर्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Obscene dance in forest rest house) हो रहा है। हालांकि यह वीडियो डेढ़-दो साल पुराना बताया जा रहा है। इसमें कुछ लोग डांसरों पर पैसे लुटाते और जाम छलकाते नजर आ रहे हैं। कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि और शासकीय कर्मचारी भी दिखाई दे रहे हैं। मामले में डीएफओ ने जांच के निर्देश दिए हैं। रेस्ट हाउस के चौकीदार ने अपने बयान में कहा है कि तात्कालीन रेंजर खुद नेताओं को चाबी देते थे। फिलहाल इस मामले में डिप्टी रेंजर व महिला फॉरेस्टर को निलंबित कर दिया गया है।

कुमेली फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में बार बालाओं का अश्लील डांस सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग में हडक़ंप मच गया है। बताया जा रहा है कि रेस्ट हाउस में डांसरों (Obscene dance in forest rest house) का कार्यक्रम एक बीडीसी ने आयोजित किया था। अब वीडियो वायरल होने के बाद सूरजपुर डीएफओ तुलेश्वर साहू ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं।

उनका कहना है कि वीडियो काफी पुराना है, इसके वायरल (Obscene dance in forest rest house) होते ही हमने एसडीओ के नेतृत्व में जांच टीम गठित की है। अभी प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर डिप्टी रेंजर रविशंकर व एक महिला फॉरेस्टर को निलंबित कर दिया गया है।

Obscene dance in forest rest house: डीएफओ के निर्देश पर पहुंची जांच टीम

डीएफओ के निर्देश पर एसडीओ फॉरेस्ट अशोक तिवारी के साथ वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सोमवार को कुमेली पहुंचे। जांच टीम ने रेस्ट हाउस (Obscene dance in forest rest house) के चौकीदार, गांव के सरपंच और अन्य लोगों का बयान दर्ज किया। इस दौरान रेस्ट हाउस के चौकीदार ने कहा कि तत्कालीन रेंजर आरसी प्रजापति के पास रेस्ट हाउस की चाबी होती थी। वे खुद नेताओं को चाबी दे देते थे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग