
Girl demo pic
बैकुंठपुर। 12वीं कक्षा की एक छात्र 4 दिन पूर्व स्कूल से घर लौट रही थी। इसी दौरान एक महिला व युवती ने उसका रास्ता रोक लिया। फिर महिला उसे गाली देने लगी। विरोध करने पर महिला ने पहले तो धमकी दी, फिर उसकी पिटाई शुरु कर दी। इस दौरान युवती ने उसका हाथ पकड़ (Crime news) रखा था तथा मारने के लिए उकसा रही थी। शाम को घर पहुंचकर छात्रा रो रही थी। उसके बाल बिखरे थे। जब मां ने पूछा तो उसने पूरी बात बताई। छात्रा की मां ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला व युवती के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
एमसीबी जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी महिला समतिया बाई ने अपनी बेटी के साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति का निधन 6 माह पहले हो गया है। अब वह अपने 4 बच्चे के साथ रहती है। उसकी सबसे छोटी बेटी कक्षा 12वीं (Crime news) में पढ़ाई करती है।
घटना तिथि 6 जनवरी की शाम लगभग 7 बजे जब वह माड़ीसरई बाजार से घर लौटी तो बेटी रो रही थी। उसके चेहरे पर खरोंच के निशान और बाल बिखरे (Crime news) थे।
बेटी से पूछा तो बताया कि स्कूल की छुट्टी होने पर घर आते समय नाश्ता करने जनकपुर अस्पताल के सामने पहुंची थी। दोपहर करीब 3.30 बजे गोमती सिंह पति रवि सिंह निवासी जनकपुर ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज (Crime news) करने लगी।
महिला के अनुसार बेटी ने बताया कि गोमती सिंह ने उसे धमकी दी तथा बाल पकड़ कर हाथ-मुक्का से मारपीट की। घटना के समय एक लडक़ी हाथ पकड़ कर गोमती को मारपीट (Crime news) के लिए उकसा रही थी। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 351(3), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Published on:
11 Jan 2026 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
