अंबिकापुर

Weather updates: इस सीजन सबसे गर्म दिन रहा मंगलवार, तापमान पहुंचा 41.2 डिग्री, स्कूलों में 25 से छुट्टी

Weather updates: भीषण गर्मी व लू के कारण लोगों का घरों से निकलना हुआ मुहाल, इसे देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया आदेश

2 min read
Heat wave in Ambikapur

अंबिकापुर। इन दिनों अंबिकापुर में भीषण गर्मी पड़ रही है। मंगलवार को दिन का तापमान 41.2 डिग्री के पहुंच गया। यह इस सीजन का सबसे गर्म दिन (Weather updates) रहा। भीषण गर्मी में लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। लू जैसी स्थिति निर्मित है। तेज धूप व गर्म हवाओं से चेहरे झुलस रहे हैं। सबसे अधिक परेशान स्कूली बच्चों को हो रही है। भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 25 अपै्रल से ग्रीष्मकालीन छुट्टी का ऐलान कर दिया है। इससे भीषण गर्मी में बच्चों को स्कूल जाने से राहत मिलेगी।

पिछले कुछ दिनों से अंबिकापुर सहित पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी (Weather updates) पड़ रही है। अंबिकापुर का तापमान बढक़र 41.2 डिग्री पहुंच गया है। जिले में लू जैसी स्थिति निर्मित है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही थी।

बच्चों को परेशानी को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने ग्रीष्मकालीन अवकाश 5 दिन से ही घोषित कर दी है। गर्मी (Weather updates) को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 25 अपै्रल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है। यह आदेश सभी स्कूलों पर लागू होगा।

स्कूलों में छुट्टी की कर रहे थे मांग

भीषण गर्मी (Weather updates) को देखते हुए अभिभावकों व विभिन्न संगठनों द्वारा स्कूलों में छुट्टी की मांग की जा रही थी। प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी शालेय शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल सेके्रटरी से मोबाइल पर चर्चा कर शासकीय, गैर शासकीय तथा अनुदान प्राप्त स्कूलों में छुट्टी किए जाने की मांग की थी।

Weather updates: आज रहा सबसे गर्म दिन

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी भारत में चल रही लू का असर (Weather updates) सरगुजा संभाग में भी देखा जा रहा है। पश्चिम दिशा से आ रही गर्म हवाओं के कारण तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि का अनुमान है। वहीं मंगलवार का दिन इस सीजन का अब तक का सबसे गर्म रहा। तापमान 41.2 डिग्री दर्ज किया गया है।

Updated on:
22 Apr 2025 09:14 pm
Published on:
22 Apr 2025 08:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर