CG Sky lightning: बारिश से बचने के लिए पास के एक पेड़ के नीचे बैठे थे। तभी आकाशीय बिजली गिर गई और इसकी चपेट में आने से मोहर लाल पंडो की मौके पर ही मौत हो गई।
CG Sky lightning: अंबिकापुर दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलखरिखा में मंगलवार की दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि इसका साथी गंभीर रूप से झुलस गया। दोनों रोपा लगाने गए थे।
जानकारी के अनुसार मोहर लाल पंडो (23) दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम घुई का रहने वाला था। वह मंगलवार को अपने साथी तेजू पंडो के साथ दूसरे गांव बेलखरिखा में रोपा लगाने गया था। दोपहर में बारिश शुरू हो गई।
दोनों बारिश से बचने के लिए पास के एक पेड़ के नीचे बैठे थे। तभी आकाशीय बिजली गिर गई और इसकी चपेट में आने से मोहर लाल पंडो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इसका साथी तेजू गंभीर रूप से झुलस गया।