Amethi: अमेठी में पिकअप के पलटने से एक की मौत हो गई। वहीं, हादसे में घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Amethi: उत्तर प्रदेश के अमेठी में आज सुबह हादसा हो गया। यहां एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसकी वजह से एक की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। यह हादसा बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर किमी 57.3 पर पासिन पुरवा गांव मजरे हुसेनपुर के पास हुआ है।
दरअसल, पिकअप पटना से जयपुर (राजस्थान) जा रही थी। जयपुर के चंदवाजी निवासी पिकअप चालक दमोतीलाल शर्मा गांव के ही शंकरलाल, भंवरलाल, लोकेश और मालीराम (45) के साथ पटना से वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच पासिन पुरवा गांव के पास हादसा हो गया।
इस घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल भेजा। साथ ही, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, थाना प्रभारी दयाशंकर मिश्र ने बताया कि इस मामले में परिजनों के आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पिकअप में बैठे पांचों लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं। हादसे में घायल चालक के मुताबिक, वे मजदूरी करके घर वापस जा रहे थे।