Lok Sabha Election News: सपा विधायक मनोज पांडेय को बीजेपी में शामिल करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह आज रायबरेली और अमेठी में आए।
Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के रायबरेली की ऊंचाहार विधानसभा से विधायक मनोज पांडे ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। आज आधिकारिक रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें चुनावी रैली में ज्वाइन करवाया।
सपा विधायक मनोज पांडेय को बीजेपी में शामिल करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह आज रायबरेली और अमेठी में आए। कुछ दिन पहले ही गृहमंत्री ने मनोज पांडेय के घर जाकर मुलाकत की थी। तभी से राजनीति हलचल तेज हो गई थी।
रायबरेली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि अमेठी और रायबरेली में कमल खिला दो। यही से 400 पार हो जाएगा। ऊपर मोदी जी है और नीचे योगी जी है। गुंडों को चुन-चुन कर मोदी जी ने साफ किया है। राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो। जिन-जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है वे सब जेल जाएंगे। कांग्रेस नेता के घर से 350 करोड़ रुपए मिला है।