अमरोहा

Amroha News: शबनम से बनी शिवानी तीन बच्चों की मां को इंटर के छात्र से हुआ प्यार, पति और बच्चों को छोड़कर मंदिर में रचाई शादी

Amroha News: अमरोहा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मॉर्निंग वॉक से शुरू हुई बातचीत का सिलसिला शादी में बदल गया। तीन बच्चों की मां ने सिर्फ अपने बच्चों और पति को ही नहीं छोड़ा बल्कि प्यार पाने के लिए उसने अपना धर्म परिवर्तन कर शबनम से शिवानी बन गई। उसने एक इंटर की छात्र से अपनी शादी रचाई है।

2 min read
Apr 09, 2025
अमरोहा के शबनम और शिवा

Amroha News: अमरोहा में एक छात्र के प्यार में तीन बच्चों की मां ने अपने पति को तलाक दे दिया। इसके बाद मंदिर में जाकर प्रेमी से शादी रचा ली। महिला का नाम शबनम है। वह दूसरे धर्म इंटर के छात्र के प्यार में इतना डूब गई कि बच्चों ओर पति को छोड़कर किशोर के साथ रहने का फैसला कर लिया। इतना ही नहीं अब उसने अपना नाम शबनम से बदलकर शिवानी रख लिया है। उसके दूसरे पति का नाम शिवा है।

Amroha News: अमरोहा जिले में तीन बच्चों की मां शबनम को पड़ोस के रहने वाले एक गैर समुदाय की युवक से प्यार हो गया। दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा की शबनम ने अपने पति को तलाक दे दिया। प्यार की दीवानगी इस कदर परवान चढ़ी की अपने बच्चों का भी उसे कोई ममता नहीं रही। अपने से उम्र में करीब 15 साल छोटे युवक से मंदिर में जाकर शादी रचा ली। अब वह शबनम से शिवानी हो गई। युवक का प्यार पाने के लिए उसने पति धर्म और बच्चों को छोड़ दिया।

शबनम की 9 साल पहले हुई थी शादी, अब पड़ोस के युवक से रचाई शादी

30 वर्षीय शबनम की नौ साल पहले सैदनगली नगर पंचायत के रहने वाले युवक तौफीक के साथ शादी हुई थी। दोनों से तीन बेटियां भी हैं। करीब एक साल पहले उसका पति सड़क हादसे में घायल हो गया था। जिसके बाद पति शारीरिक रूप से कमजोर हो गया। तो महिला का मोहल्ले के ही रहने वाले गैर समुदाय के किशोर से प्रेम-प्रसंग हो गया। किशोर के साथ रहने लगी। महिला का तलाक हो चुका है। बच्चे पति के पास ही छोड़ दिए हैं।

पंचायत ने सुनाया फैसला महिला अपनी मर्जी से जहां चाहे वहां रह सकती है

यह पूरा मामला अमरोहा जिले के सैद नगली थाना क्षेत्र का है। जहां तीन बच्चों की मां शबनम पड़ोस के ही रहने 17 वर्षीय गैर समुदाय के किशोर शिवा से दिल लगा बैठी। परिवार में विवाद हुआ तो पंचायत बैठी। पंचों की सहमति से पंचायत ने फैसला सुनाया कि महिला मर्जी से कहीं भी रह सकती है। महिला अपने पति से तलाक ले चुकी है।

Published on:
09 Apr 2025 06:13 pm
Also Read
View All
धर्मेंद्र की याद में भावुक हुआ जाट समाज: अभिनेता को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, शहर के गणमान्यों ने साझा की यादें

ट्रैक्टर-ट्राली को बचाने के प्रयास में शीरे से भरा टैंकर पलटा, बिजली के खंभे टूटे; कई गांव अंधेरे में डूबे

जमीन में हिस्सा मांगना बेटी को पड़ा भारी; भाई ने धारदार हथियार से की बहन की हत्या, मां नहाकर लौटीं तो लाश देखकर चीख पड़ीं

बिजली बकाएदारों के लिए बड़ा मौका! OTS योजना में 100% ब्याज माफी और मूलधन पर छूट, आज से शुरू हुआ अभियान

रूठी पत्नी को मनाने ससुराल पहुंचा पति: पत्नी ने वापस चलने से किया इनकार; युवक ने उठाया ऐसा कदम, परिवार में मचा कोहराम

अगली खबर