अमरोहा

Delhi Blast: भाई, अब दिल्ली नहीं रहने देती…अशोक की आखिरी कॉल, कुछ घंटे बाद ब्लास्ट में हो गई मौत

Delhi Blast: दिल्ली में लालकिले के पास हुए कार में धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। मृतकों में एक यूपी के अमरोहा का रहने वाला है।

less than 1 minute read
Nov 11, 2025
लाल किला कार विस्फोट के पीड़ितों को इलाज के लिए लाए जाने के बाद एलएनजेपी अस्पताल के बाहर विलाप करते एक पीड़ित के परिवार के सदस्य।PC : IANS

Delhi Blast: दिल्ली में हुए ब्लास्ट ने एक ऐसी दगी खत्म कर दी, जो अपने परिवार के लिए दिन-रात दो-दो नौकरियां कर रही थी। संविदा पर डीटीसी बस में कंडक्टर की नौकरी करने वाला अशोक सुबह-सुबह चांदनी चौक की एक कंपनी में गार्ड का काम करता करता था। बताया जा रहा है कि संविदा पर नौकरी से उसे इतना पैसा नहीं मिलता था, जिससे कि वह अपने परिवार के खर्च पूरा कर सके इसलिए वह गार्ड का काम भी करता था।

ये भी पढ़ें

दिल्ली ब्लास्ट में अमरोहा के युवक की मौत, आगरा-गाजियाबाद-देवरिया के 3 घायल; यूपी में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

सुबह आखिरी बार दोस्त से बोला- पैसे पूरे नहीं पड़ रहे भाई

अशोक के मंगरौला निवासी दोस्त मिंटू बताते हैं कि सोमवार सुबह उसका फोन आया था। बोला कि डीटीसी की नौकरी से घर नहीं चलता, इसलिए गार्ड की ड्यूटी भी करनी पड़ती है। उसने कहा कि दिल्ली में बच्चों की पढ़ाई और किराया इतना महंगा है कि अब दम घुटने लगा है।

मिंटू दोस्त की बात बताते हुए फफक पड़ते हैं। मिंटू की आवाज भर्रा जाती है। आगे बताते हैं कि वो थका हुआ लग रहा था। कह रहा था कि अब क्या करूं भाई, दो-दो नौकरी करके भी कुछ नहीं बचता। और कुछ ही घंटे बाद खबर आई… ब्लास्ट में अशोक की मौत हो गई।

सात बीघा जमीन से नहीं भरता था पेट, इंटर के बाद गया था दिल्ली

अशोक और उसके भाई सुभाष के पास कुल 7 बीघा खेती है। इतने जमीन में दो परिवारों का गुजारा नहीं हो पा रहा था। इंटर करने के बाद अशोक गांव छोड़कर दिल्ली चला गया था। कुछ साल उसने दूध का कारोबार किया, लेकिन इससे उसका खर्च नहीं चल पा रहा था। इस वजह से उसने नौकरी शुरू की।

Updated on:
11 Nov 2025 10:51 am
Published on:
11 Nov 2025 08:55 am
Also Read
View All

अगली खबर