देह व्यापार होने की सूचना पर लाव लश्कर के साथ पहुंची पुलिस टीम ने ओयो होटल पर छापामारी कर अलग-अलग कमरों से आधा दर्जन से अधिक कपल्स को आपत्तिजनक हाल में बरामद किया है।
जनपद अमरोहा के गांव शाहपुर कलां स्थित यूनिक ओयो होटल के भीतर देह कारोबार होने की जानकारी कोतवाली पुलिस को मिली थी। मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक टीम तैयार की और होटल पहुंचकर चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए ओयो होटल को अपनी सुरक्षा में ले लिया।
अंदर घुसी पुलिस को देखते ही मौज मस्ती मनाने के लिए ओयो होटल में पहुंचे लड़के लड़कियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया और वह पुलिस के चंगुल से बचने के लिए इधर-उधर छिपने लगे। पुलिस ने ओयो होटल के कमरों की तलाशी लेते हुए आठ कपल्स को अलग-अलग कमरों से पकड़ा है।
आपसी सहमति से यहां पर मौज मस्ती करने के लिए आने की बात कहने वाले सभी कपल्स को पुलिस ने फिलहाल कोतवाली भेज दिया है। ओयो होटल पर पड़े छापे को लेकर जिले भर में अफरा तफरी बनी हुई है। कई लोग अपने ओयो होटल बंद करके मौके से फरार हो गए हैं।
हसनपुर एसडीएम सुनीता सिंह ने बताया, ‘गोपनीय सूचना मिली थी कि होटल में देह व्यापार का संचालन किया जा रहा है। सीओ के साथ हमने होटल में छापेमारी की और होटल से आठ जोड़ों को हिरासत में लिया गया है। इस दौरान होटल मालिक भाग निकला और आठ कमरों में आठ कपल मिले।