Amroha News: यूपी के अमरोहा में चुनाव में हार का बदला लेने के लिए इशरत अली की गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। मुख्य आरोपी नाजिम की तलाश जारी है।
Amroha News Today: अमरोहा में सपा नेता इशरत अली की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों रिहान, विकार और सलीम को अरेस्ट कर लिया है। जबकि अभी मुख्य आरोपी नाजिम समेत तीन अन्य फरार हैं। जिनकी तलाश पुलिस कर रही रही।
अमरोहा पुलिस ने प्रधान के ममेरे ससुर इशरत अली के हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। इशरत अली के कारण मुख्य आरोपी नाजिम ग्राम प्रधानी का चुनाव हार गया था। इसका बदला लेने के लिए ही नाजिम ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से तमंचा कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुआ है। मुख्य आरोपी नाजिम की तलाश जारी है।