अमरोहा से एक वायरल वीडियो सामने आया है। यहां एक युवक युवती के साथ जाता हुआ दिखाई दिया। शख्स को ग्रामीण ने पकड़ लिया। युवक इस वीडियो में साफ कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि यह लड़की उसकी गर्लफ्रेंड नहीं है। वह तो मौलाना के कहने पर लड़की सप्लाई करता है।
अमरोहा : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। इस वीडियो में एक युवक खुलेआम यह कबूल करता दिख रहा है कि वह मौलाना के कहने पर लड़कियों को ‘बाहर सप्लाई’ करता है, यानी उन्हें बेचता है। उसने यह भी खुलासा किया है कि इस घिनौने काम में उसके साथ और भी कई लोग शामिल हैं। युवक ने अपना नाम निजामुद्दीन बताया और कहा कि वह गजरौला के खाद गुजर गांव का रहने वाला है।
वायरल वीडियो में, निजामुद्दीन न केवल लड़कियों को अपने साथ ले जाकर बाहर बेचने की बात स्वीकार कर रहा है, बल्कि यह भी कह रहा है कि उसे यह काम करने के लिए मौलाना उकसाते हैं। इतना ही नहीं, युवक अपने साथ तीन से चार लोगों के होने की बात भी कर रहा है। वीडियो के वायरल होते ही अमरोहा पुलिस प्रशासन हरकत में आया और तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी।
अमरोहा के अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया ने वायरल वीडियो को लेकर एक बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो थाना बछरायूं क्षेत्र के गांव लख्मिया का है। वीडियो में दिख रहा युवक दरअसल गांव की एक नाबालिग बच्ची को भगाकर ले जा रहा था। इसी दौरान गांव वालों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान ही युवक ने यह चौंकाने वाला बयान दिया कि लड़की उसकी प्रेमिका नहीं है, बल्कि वह लड़कियों को मौलाना के कहने पर "सप्लाई" करता है। इस खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी युवक निजामुद्दीन को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अब वायरल वीडियो में युवक द्वारा लड़कियों के अपहरण और उनकी सप्लाई यानी बेचे जाने की बात की गहनता से जांच कर रही है। हालांकि, वीडियो में कही गई बातें कितनी सच हैं और कितनी नहीं, यह जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाता है और फिर मौलाना के कहने पर उन्हें बाहर बेच देता है।