यूपी के अमरोहा में टीजीटी की छात्रा ने जान दे दी। युवती के कमरे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दो युवकों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है।
अमरोहा के थाना सैदनगली क्षेत्र में ब्लैकमेलिंग से तंग 26 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगा ली। छात्रा की पहचान देहरा मिलक गांव की रुचि के रूप में हुई है। पिता का नाम दुष्यंत चौहान है। रुचि टीजीटी समेत कंपटीशन परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी।
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात खाना खाने के बाद रुचि अपने कमरे में चली गई। शुक्रवार सुबह देर तक जब रुचि के कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजन उसे जगाने गए। दरवाजा खटखटाने पर आवाज नहीं आई तो परिजनों ने खिड़की से झांककर कमरे में देखा। अंदर रुचि फांसी पर लटकी हुई थी।
परिवार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। एसओ विकास कुमार पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे और मामले की जानकारी ली। जांच के दौरान कमरे से एक सुसाइड नोट मिला। साथ ही रुचि के हाथ पर भी कुछ संदेश लिखे थे।
पुलिस के अनुसार, सुसाइड नोट में रुचि ने ब्लैकमेलिंग के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी है। उसने गांव के अरुण और उसके भाई सुशील को मौत का जिम्मेदार बताया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर आरोपी अरुण और उसके भाई सुशील के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जांच कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।