अमरोहा

Amroha Road Accident: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, परिजनों ने शव रखकर हाईवे किया जाम

Amroha Road Accident: यूपी के अमरोहा में बीती रात बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Nov 25, 2024
Amroha Road Accident: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत..

Amroha Road Accident News: अमरोहा जनपद के नौगावां सादात थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा (Road Accident) हुआ। जिसमें तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में हिमांशु और नरेंद्र शामिल हैं। जबकि राजेंद्र घायल है। दो युवकों की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।

परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। लेकिन पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को हादीपुर मार्ग पर रख कर जाम लगा लिया। तीसरे घायल साथी पर ही अपने साथियों के साथ मिलकर लोहे की राड से हमला कर हत्या करने का आरोप लगाया।

शव रखकर हाईवे किया जाम

घटना के पीछे पैसों का विवाद बताया जा रहा है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें आरोपी युवक हाथ में लोहे की राड लिए बाइकों पर हमला करता दिख रहा है। विधायक नौगावां सादात व पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने बमुश्किल जाम खुलवाया।

Also Read
View All

अगली खबर