अनूपपुर

अनूपपुर जिले में सिकलसेल के 1474 मरीज चिन्हित

अनूपपुर. कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि संस्था स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर बेहतर कार्य करें तथा प्रयास करें कि जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में कुपोषण, सिकल सेल […]

2 min read
Sep 28, 2024

अनूपपुर. कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि संस्था स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर बेहतर कार्य करें तथा प्रयास करें कि जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में कुपोषण, सिकल सेल उन्मूलन, ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता पर कार्य किया जाए। बैठक में कलेक्टर को जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था के जिला समन्वयक ने बताया कि वर्ष 2024 में जिले में लगभग 63 कैंप पुष्पराजगढ़ एवं जैतहरी जनपद पंचायत क्षेत्रों में लगाए गए हंै। जिसमें सिकल सेल एवं कुपोषण से उन्मूलन के लिए मरीजों का चिन्हांकन किया गया है। सिकल सेल उन्मूलन के लिए जिले में 1474 मरीज को चिन्हित कर उनका इलाज कराया जा रहा है तथा उनका फॉलोअप किया जा रहा है। संस्था ने अवगत कराया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं डॉक्टर के साथ मिलकर हाई रिस्क गर्भवती माताओं को चिन्हित कर उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाता है तथा उन्हें आवश्यकता पडऩे पर जिला चिकित्सालय में भी भर्ती कराया जाता है। ये भी दिए निर्देश बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में डोर-टू-डोर भ्रमण कर अधिक से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए तथा जिले में सिकल सेल उन्मूलन एवं कुपोषण पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था द्वारा किए जा रहे अन्य कार्यों की भी कलेक्टर ने जानकारी ली। बैठक में जिला समन्वयक जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था विनय विश्वकर्मा, परियोजना सहायक शिवाकांत एवं पवन सिंह, एएनएम मेंटर माया खरे, सावित्री सूर्यवंशी एवं शीतल खरे सहित जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

घर-घर दस्तक देकर गंभीर रोगों से ग्रसित मरीजों को चिन्हित करे आयुष अमला

अनूपपुर. जिले के सभी ग्राम पंचायतों में आयुष औषधालय का अमला घर-घर दस्तक देकर गंभीर रोगों से ग्रसित मरीजों का चिन्हांकन सुनिश्चित करें, ताकि ऐसे मरीजों को उचित स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा सके। गंभीर मरीजों के चिन्हांकन की सूची निर्धारित प्रपत्र के अनुरूप प्रस्तुत की जाए। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयुष विभाग की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजेन्द्र सिंह, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी सहित आयुष विभाग का अमला मौजूद था। कलेक्टर ने जिले में आयुष औषधालय, आयुष आरोग्य मंदिर, स्टॉफ, दवाइयों के संधारण-वितरण, जिला चिकित्सालय में आयुष विंग व अमरकंटक में 50 बिस्तरीय अस्पताल निर्माण कार्य की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने कहा कि जिले में संचालित आयुष औषधालय के निर्धारित समय पर संचालन तथा चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टॉफ की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े व बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। जिले में आयोजित किए जाने वाले आयुष स्वास्थ्य शिविर के संबंध में जानकारी लेते हुए शिविर के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा मरीजों को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयुष स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के संबंध में ग्रामीणों को पूर्व से जानकारी दी जाए, ताकि शिविर का ग्रामीण लाभ प्राप्त कर सकें।

Published on:
28 Sept 2024 11:54 am
Also Read
View All

अगली खबर