
मंदिर में चोरी करने वाला पकड़ाया (Photo Source- Patrika)
Anuppur News :मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना इलाके के बिजुरी नगर में स्थित हनुमान मंदिर में हुई चोरी की घटना ने एक तरफ जहां हनुमान भक्तों को आहत किया था तो वहीं शहर की फिजा में तनाव के हालात उत्पन्न कर दिए थे। हालांकि, इस सनसनीखेज वारदात का बिजुरी पुलिस ने खुलासा करते हुए मंदिर में चोरी करने वाले शातिर आरोपी को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से गिरफ्तार कर लिया है।
बीते 29-30 नवंबर की दरमियानी रात में चोरी की ये सनसनीखेज वारदात हुई है। मंदिर के पुजारी जीवनलाल द्विवेदी ने थाना बिजुरी में शिकायत की थी कि, पूजा-अर्चना के बाद मंदिर बंद कर घर लौटने के बाद अज्ञात चोर ने मंदिर का ताला तोड़ दिया और भगवान का मुकुट व दानपेटी में रखी नगदी रकम चोरी कर फरार हो गया। सुबह मंदिर खुलते ही चोरी का पता चला, जिसके बाद इलाके में आक्रोश फैल गया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिरों की मदद से जांच तेज की, इसी दौरान आरोपी की लोकेशन छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मिलने पर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी का नाम रामचंद्र सिंह राठौर बताया जा रहा है। पूछताछ में आरोपी ने हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात कबूल कर लिया है, उसके पास से चोरी गया भगवान का मुकुट और चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ पहले से कई जिलों में मंदिर चोरी और गृहभेदन के दर्जनों मामले दर्ज हैं।
Updated on:
28 Dec 2025 11:24 am
Published on:
28 Dec 2025 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
