अनूपपुर

100 डायल वाहन की टक्कर से युवक घायल, गुस्साए परिजनों ने सड़क पर जाम कर किया प्रदर्शन

खूटाटोला. थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खूटाटोला में 100 डायल वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क पर जा रहे युवक को टक्कर मार कर घायल कर दिया। गुस्साए परिजनों ने वाहन चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर आधे घंटे तक जैतहरी वेंकट नगर मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। […]

2 min read
Oct 14, 2024

खूटाटोला. थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खूटाटोला में 100 डायल वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क पर जा रहे युवक को टक्कर मार कर घायल कर दिया। गुस्साए परिजनों ने वाहन चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर आधे घंटे तक जैतहरी वेंकट नगर मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत करने का प्रयास किया। जैतहरी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खूंटाटोला तिराहा में 100 डायल वाहन का चालक हेमराज गोड पिता समय लाल गोड उम्र 45 वर्ष निवासी राघोपुर जैतपुर शहडोल को टक्कर मार कर भाग गया। घायल युवक अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था। परिजनों ने घटना पर आक्रोश जताते हुए जैतहरी वेंकट नगर मार्ग को लगभग आधे घंटे तक जाम कर दिया। सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे परिजन मांग कर रहे थे कि डायल 100 के ड्राइवर आदित्य एवं ओम प्रकाश को तुरंत निलंबित किया जाए एवं चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज किया जाए। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जैतहरी आर के धारिया ने घायल युवक को उपचार के लिए जैतहरी अस्पताल भिजवाया और आक्रोशित परिजनों को भी शांत कराया। थाना प्रभारी आरके धारिया ने कहा कि इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, यदि शिकायत प्राप्त होती है तो वाहन चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

वाहनों से डीजल चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 वाहन जब्त

अनूपपुर. सड़क के किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। दो थाना क्षेत्र की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 वाहन सहित 4 आरोपितों को अभिरक्षा में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान को पुलिस अधीक्षक सतना से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना नागौद जिला सतना में डीजल चोरी के आरोपित अनूपपुर जिले में विचरण कर रहे हंै। सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी कोतमा एवं कोतवाली को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। शुक्रवार की रात्रि पुलिस ने 32 वर्षीय तिलकधारी राठौर पुत्र मुन्ना लाल राठौर निवासी बर्री को पुलिस अभिरक्षा में लिया एवं घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक एमपी 54 सीए 0448 को कोतमा व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से जब्त किया। थाना कोतमा की टीम ने डीजल लेने एवं बेचने वाले 39 वर्षीय शिवकुमार उर्फ कल्लू पुत्र बद्री प्रसाद जायसवाल, 37 वर्षीय मोहम्मद शमीम पुत्र शान मोहम्मद एवं 32 वर्षीय राजू केवट पुत्र रामाधार केवट सभी निवासी राजनगर को पुलिस अभिरक्षा में लिया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन एमपी 65 बीबी- 0965 को जब्त किया। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली अरविंद जैन, प्रवीण साहू, महेन्द्र राठौर, शेख रशीद, रितेश सिंह एवं राजेश कवंर तथा थाना प्रभारी कोतमा सुन्द्रेश मरावी, रामखेलावन, दिनेश राठौर, दिनेश किराड़े व साइबर सेल के पंकज मिश्रा की भूमिका रही।

Published on:
14 Oct 2024 12:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर