अनूपपुर

समय पर नहीं मिल पा रही आपातकालीन मदद, मरीजों तक देरी से पहुंच रही 108 एम्बुलेंस

अनूपपुर. जिले में आपातकालीन 108 की सेवाएं उपलब्ध न हो पाने के कारण लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं सही समय पर नहीं मिल पा रही हैं जिस कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शासन ने घटना दुर्घटना और आपातकालीन स्थिति के लिए यह सुविधा तो प्रारंभ की है लेकिन इसकी सेवा इतनी […]

2 min read
Feb 05, 2025

अनूपपुर. जिले में आपातकालीन 108 की सेवाएं उपलब्ध न हो पाने के कारण लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं सही समय पर नहीं मिल पा रही हैं जिस कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शासन ने घटना दुर्घटना और आपातकालीन स्थिति के लिए यह सुविधा तो प्रारंभ की है लेकिन इसकी सेवा इतनी लचर हो चुकी है कि लोगों को सहायता मिलने में भी काफी समय लग जाता है। बताया गया कि 108 एंबुलेंस सेवा के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 25 मिनट पिक अप टाइम निर्धारित किया गया है। वहीं शहरी क्षेत्र में यह समय 18 मिनट निश्चित किया गया है लेकिन इसके विपरीत शहरी क्षेत्र में 35 से 40 मिनट का समय लग जाता है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 1 घंटे से डेढ़ घंटे का समय एंबुलेंस वाहनों के पहुंचने में लग रहा है। मामले की शिकायत भी अधिकारियों तक पहुंचती है लेकिन जिस मामले पर शिकायत होती है लेकिन कार्रवाई के बाद फिर से व्यवस्था जस की तस हो जाती है। जिले में 108 एम्बुलेंस की यह है स्थिति जिले में 108 आपातकालीन सेवा के लिए कुल 24 वाहन निर्धारित किए गए हैं जिनमें से पुष्पराजगढ़ विकासखंड में 8, जैतहरी में 5, कोतमा में 5 एवं अनूपपुर में 6 वाहन निर्धारित किए गए हैं। पुष्पराजगढ़ विकासखंड में राजेंद्र ग्राम में तीन, अमरकंटक में 1, करन पठार में 2, करपा में 1 और कोयलारि में 1 वाहन संचालित है। इसी तरह कोतमा विकासखंड में कोतमा में 2, बिजुरी में 2, निगवानी में 1, जैतहरी विकासखंड में जैतहरी में 2, वेंकट नगर में 2, चोलना में 1, अनूपपुर विकासखंड में अनूपपुर जिला चिकित्सालय में 4, फुनगा में 1, परासी में 1 वाहन भी व्यवस्था प्रदान की गई है। इन केस में घायलों को नहीं मिली तत्काल सहायता 108 एम्बुलेंस आपातकालीन सेवा में समय पर नहीं मिलने से लोग परेशान होते हैं। नेशनल हाईवे में बाइक से घायल हुए लक्ष्मण प्रसाद द्विवेदी निवासी दैखल ने बताया कि 108 वाहन को सूचना लेने के लगभग 50 मिनट के बाद एंबुलेंस वहां घटना स्थल पर पहुंचा था जिस कारण काफी रक्त बह चुका था। वहीं कदम टोला के पास सड़क दुर्घटना में घायल हुए रूप सहाय पाव ने बताया कि सड़क दुर्घटना में वह घायल हो गया था। स्थानीय राहगीरों ने 108 को सूचना दी लेकिन लगभग 1 घंटे के बाद मौके पर 108 वाहन पहुंचा था।

सभी केस में देर नहीं होती है लेकिन कुछ स्थानों पर ट्रैफिक या फिर खराब सड़क और विभिन्न कारणों से विलंब हो जाता है। इस संबंध में बैठक के दौरान कलेक्टर ने भी सुधार के निर्देश दिए थे जिस पर जल्द ही बदलाव देखने को मिलेगा।

डॉ. आरके वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर

Published on:
05 Feb 2025 11:53 am
Also Read
View All

अगली खबर