अनूपपुर

हॉस्टल की 28 लड़कियों को लोहे के पाइप से पीटा, अधीक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Anuppur news: होस्टल में 28 छात्राओं के साथ मारपीट करने वाली अधीक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज...।

2 min read
Feb 05, 2025

मध्यप्रदेश में एक छात्रावास अधीक्षक की दरिंदगी सामने आई है। उसने अपने हॉस्टल की 28 लड़कियों को लोहे के पाइप से पीटा। हॉस्टल की अधीक्षक की पिटाई से 10 छात्राएं ज्यादा घायल हो गईं जिनका अस्पताल में इलाज कराया गया। छात्राओं की शिकायत के बाद उनका मेडिकल भी कराया और इसके बाद अधीक्षक के खिलाफ पुलिस में आपराधिक केस दर्ज किया गया। बुधवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया।

हॉस्टल की छात्राओं के साथ यह वारदात अनूपपुर जिले में हुई। यहां के कोतमा के शासकीय कन्या छात्रावास में अधीक्षक प्रभा मरावी ने आदिवासी छात्राओं को लोहे के पाइप से पीटा। रविवार रात करीब 10 बजे यह घटना घटी। कक्षा 7 की कुछ छात्राएं शोर मचा रहीं थी जिससे अधीक्षक प्रभा मरावी गुस्सा उठीं और हैवान बन गईं। उन्होंने 28 छ़ात्राओं को बेदर्दी से मारा।

पीड़ित छात्राओं ने बताया कि रविवार रात को छात्राएं शोर कर रहीं थीं। इसी दौरान छात्रावास अधीक्षक प्रभा मरावी वहां आ पहुंची और लोहे के पाइप का टुकड़ा उठाकर छात्राओं पर बरसाना शुरु कर दिया। कुल 28 छात्राओं की पिटाई की जिनमें से 10 बुरी तरह घायल हो गईं।

सोमवार को छात्राओं ने अपने अभिभावकों और प्राचार्य अजय सिंह चौहान को अधीक्षक की दरिंदगी की दास्तान सुनाई।
गुस्साए अभिभावक पीड़ित छात्राओं को लेकर पुलिस थाने जा पहुंचे।

थाने में छात्राओं ने पुलिस को बताया कि अधीक्षक प्रभा मरावी उन्हें हमेशा प्रताड़ित करती रहती हैं, दुर्व्यवहार करती हैं। बिना किसी कारण के भी पिटाई करती हैं। सभी से बुरा बर्ताव करती हैं और किसी को बताने पर छात्रावास से निकाल देने की धमकी देती हैं।

छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने अधीक्षक प्रभा मरावी की पिटाई से जख्मी छात्राओं को अस्पताल भेजकर मेडिकल कराया गया है। कोतमा थाना प्रभारी कोतमा सुंदरेश मरावी ने बताया कि अधीक्षक के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Updated on:
06 Feb 2025 07:08 pm
Published on:
05 Feb 2025 08:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर