अनूपपुर

सड़कों की दुर्दशा, पैदल निकलना भी हो रहा मुश्किल

कीचड़ से आवागमन को मजबूर अनूपपुर वार्ड 9 के रहवासी, अमलाई गांव में भी सड़क बनी मुसीबत

2 min read
Jun 29, 2025

नगर के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित कालोनी में वार्डवासी बारिश के मौसम में जर्जर मार्ग की वजह से परेशान हैं। बीते 40 वर्ष से इस मोहल्ले में पक्की सड़क का निर्माण नहीं किया जा सका है। वार्ड वासियों का कहना है कि अन्य मौसम में तो ज्यादा परेशानी नहीं होती है लेकिन बारिश के दिनों में पूरा रास्ता कीचड़ से सराबोर हो जाता है। ऐसे में दो पहिया वाहन चालक तथा पैदल चलने वाले वार्ड वासियों के लिए यह किसी मुसीबत से कम नहीं है। स्थानीय वार्ड वासी गोवर्धन प्रसाद चतुर्वेदी ने बताया कि बारिश होने पर कीचड़ की वजह से यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है। दो पहिया वाहन तो दूर चार पहिया वाहन भी आसानी से नहीं निकल पाते हैं। जब तक सड़क निर्माण कार्य नहीं हो जाता है तब तक सड़क पर चलने के लिए नगर पालिका डस्ट और मुरूम डलवाए जिससे लोगों को आने-जाने में हो रही कठिनाई दूर हो सके।

अमलाई : सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हल्की बारिश में भर जाता है पानी

अमलाई गांव में पीडब्ल्यूडी की सड़क कीचड़ में तब्दील होकर स्थानीय लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गई है। हल्की बारिश में ही सड़क पर पानी भर जाता है, जिससे न केवल आवागमन बाधित होता है बल्कि संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। हाईस्कूल तक का रास्ता जलभराव और गड्ढों से भरा रहता है। यहां तक की स्कूल भवन के पास भी पानी भरा रहता है, जिससे बच्चों को स्कूल पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पिछले वर्ष पीडब्ल्यूडी ने मरम्मत के नाम पर केवल जेएसबी डालकर खानापूर्ति की थी, इससे हालात में कोई सुधार नहीं हुआ। अमलाई की यह सड़क देवरी, सराईहा, देवगवां, छिल्पा, बम्हनी सहित दर्जनों गांवों को जोड़ती है, जिससे ग्रामीण प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि आवागमन की परेशानियों और बीमारियों के खतरे को रोका जा सके।

Published on:
29 Jun 2025 12:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर