अनूपपुर

नीदरलैंड से आए सैलानियों ने बनाई चूल्हे पर रोटी, मांदर की थाप पर थिरकते हुए लिया आनंद

अनूपपुर. अमरकंटक की सुंदरता को देखने के लिए नीदरलैंड से आए हुए सैलानियों को यहां की प्राकृतिक सुंदरता और यहां के आदिवासियों का जीवन काफी पसंद आ रहा है। यहां बनाए गए होमस्टे में इन सैलानियों ने ग्रामीण परिवेश का जीवन एवं यहां के लोगों की संस्कृति को जानने के साथ ही यहां रुक कर […]

less than 1 minute read
Dec 07, 2024

अनूपपुर. अमरकंटक की सुंदरता को देखने के लिए नीदरलैंड से आए हुए सैलानियों को यहां की प्राकृतिक सुंदरता और यहां के आदिवासियों का जीवन काफी पसंद आ रहा है। यहां बनाए गए होमस्टे में इन सैलानियों ने ग्रामीण परिवेश का जीवन एवं यहां के लोगों की संस्कृति को जानने के साथ ही यहां रुक कर वह अमरकंटक से जुड़े हुए प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण करते हुए यहां की सुंदरता को देखेंगे। दो दिन का स्टे, एक सप्ताह रुकेंगे सैलानी नीदरलैंड से भारत भ्रमण के लिए आए सैलानी भारत में कुछ तीन सप्ताह बिताने वाले हैं। इन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत छत्तीसगढ़ के लमना से की थी और उसके बाद ग्राम उमरगोहान पहुंच कर दो दिनों का स्टे किया। उन्होंने चूल्हे में रोटी और अन्य पारंपरिक भोजन बनाकर उसका स्वाद लिया। इसके बाद आदिवासी लोकगीतों पर ग्रामीणों के साथ जमकर थिरके, मांदर की थाप का आनंद लिया। परंपरागत रंगों से साज-सज्जा की और आसपास की खूबसूरती का आनंद लिया।

Updated on:
07 Dec 2024 11:55 am
Published on:
07 Dec 2024 11:54 am
Also Read
View All

अगली खबर