अशोकनगर

रंगपंचमी पर बड़ा हादसा टला, मंच की सीढ़ियां टूटीं, बाल-बाल बचे सीएम मोहन यादव, Live Video

CM Mohan Yadav Karila Fair : रंगपंचमी मनाने करीला मेले में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में चूक से जुड़ा मामला सामने आया है। पत्रकारों से बातचीत करते समय वो सीढ़ी टूट गई, जिसपर मुख्यमंत्री खड़े थे।

less than 1 minute read

संजीव जाट की रिपोर्ट

CM Mohan Yadav Karila Fair :मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक से जुड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, सीएम डॉ. मोहन यादव रंगपंचमी मनाने के लिए अशोकनगर जिले में आयोजित करीला मेले में शामिल हुए थे। इस दौरान एक हादसा हो गया, जिसकी चपेट में सीएम भी आ गए।

दरअसल, सीएम मोहन यादव आयोजन स्थल पहुंचने के बाद एक छत नुमा स्थान की सीढ़ी पर चढ़कर मीडिया से चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान सीढ़ी भरभरा कर टूट गई। गनीमत रही कि, सीएम मोहन दूसरी-तीसरी सीढ़ी की ऊंचाई पर ही खड़े थे, जिसके चलते उन्हें आसपास खड़े लोगों ने थामते हुए नीचे उतार लिया, वरना मुख्यमंत्री हादसे का शिकार होकर चोटिल भी हो सकते थे। कुछ सेकंड के अंतराल से सीढ़ी से छलांग लगाने के चलते हादसा होते-होते टल गया।

देखें हादसे का वीडियो

बता दें कि, जिस समय हादसा हुआ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मीडिया से बात कर रहे थे। सीएम करीला मंदिर में विराजी मां जानकी का आशीर्वाद लेने जा ही रहे थे, तभी जिस लोहे की सीढ़ी पर सीएम खड़े थे, वो ज्यादा लोगों के चढ़ने से हुए अधिक वजन के चलते अचानक टूट गई। उस समय वहां उनके साथ कई नेता भी खड़े थे। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि जैसे ही सीढ़ी टूटी सीएम मोहन यादव के साथ साथ सभी का बैलेंस बिगड़ गया। सभी गिरने लगे, लेकिन उंचाई कम होने के चलते सभी लोग संभल गए। तुरंत ही मुख्यमंत्री योदव को उनके सुरक्षाकर्मियों और अन्य लोगों ने संभाल लिया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई।

Updated on:
19 Mar 2025 04:40 pm
Published on:
19 Mar 2025 01:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर