teacher injures student with stick: एमपी के एक स्कूल के पहले ही दिन पढ़ाई नहीं, पिटाई शुरू हुई। बात करने पर शिक्षक ने छात्र को लाठी से पीटा जिससे उसका सिर फट गया। (mp news)
mp news: अशोकनगर में स्कूल में पहले ही दिन शिक्षक की हैवानियत का नजारा दिखा। कक्षा में बात करते देख शिक्षक ने छात्र को लाठी से इतना पीटा कि लहूलुहान कर दिया और छात्र के सिर में पांच टांके आए। शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक पर एफआइआर दर्ज कर ली है। (teacher injures student with stick)
मामला शहर के अर्द्धशासकीय वर्धमान स्कूल का है। जहाँ मंगलवार से 12वीं की कक्षा शुरु हुई। शहर के सुभाषगंज निवासी 12वीं कक्षा के छात्र आदित्य जैन ने बताया कि पहले ही दिन स्कूल में कक्षा लगी थी। वो और उसके दो दोस्त आपस में बात करने लगे और वह पास में बैठा था। तभी अंग्रेजी विषय के शिक्षक गोविंद श्रीवास्तव लाठी लेकर आया और पहले तो उसके पैरों व पीठ में लाठी मारी, इसके बाद जोर से सिर में लाठी मार दी। इससे खून निकल आया। दोस्तों ने परिजनों को सूचना दी तो शिक्षक भाग गया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, सिर में पांच टांके आए हैं।
छात्र ने बताया कि अन्य शिक्षक उसे बाहर लेकर आए और उन्होंने क्लास में पड़े खून को साफ कर निशान मिटाए। बाद में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने बताया कि थोड़ी साइड में चोट लग जाती तो ब्रेन के लिए खतरनाक हो सकती थी। इस मामले की शिकायत परिजनों ने कोतवाली में की तो पुलिस शिक्षक गोविन्द श्रीवास्तव के के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।