Ashok Nagar Madhya Pradesh weather update: अशोक नगर जिले में गुरुवार को भी ठंडी हवा चलने से लोग कंपकपाते देखे गए। बढ़ती सर्दी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने जिले में स्कूलों का समय बदल दिया है और स्कूलों को सुबह 10 बजे से पहले संचालित करने पर रोक लगा दी है।
Ashok Nagar Madhya Pradesh weather update: मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। अशोक नगर जिले में गुरुवार को भी ठंडी हवा चलने से लोग कंपकपाते देखे गए। बुधवार को तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस घटकर 4.5 डिग्री पर पहुंच गया था। साथ ही सर्द हवा जारी रही। बढ़ती सर्दी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने जिले में स्कूलों का समय बदल दिया है और स्कूलों को सुबह 10 बजे से पहले संचालित करने पर रोक लगा दी है।
Ashok Nagar weather news: गुरुवार को भी अशोकनगर जिले में कोहरा रहा और सर्द हवाओं का दौर जारी रहा। लोग हाथ तापते नजर आए। इससे पहले बुधवार को सुबह घना कोहरा रहा और सर्द हवा के साथ कड़ाके की सर्दी जारी रही। सुबह लोग जागे तो फसलों पर बर्फ की हल्की सफेद चादर-सी जमी नजर आई। इससे किसानों में चिंता दिखने लगी है। हालांकि सुबह 9 बजे धूप तो निकली, लेकिन सुबह 11 बजे तक सर्द हवा कंपकंपाती रही। वहीं शाम को फिर सर्द हवा तेज हो गई, इससे शीतलहर-सा मौसम रहा।
अशोक नगर जिले में बुधवार को अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जिले में बढ़ती सर्दी व तापमान में गिरावट से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को देखते हुए डीईओ नीरज कुमार शुक्ला ने जिले के स्कूलों के समय में बदलाव किया है।
Ashok Nagar weather report: आदेश जारी कर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने कहा है कि सुबह संचालित होने वाले सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई व एमपी बोर्ड एवं अन्य समस्त बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में नर्सरी से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से पूर्व संचालित न की जाएं। साथ ही आदेश में यह भी कहा है कि परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार संपन्न की जाएंगी। इससे अब जिले में सुबह 10 बजे के बाद स्कूलों का संचालन होगा।
Ashok Nagar latest weather forecast: फसलों पर हल्की सी बर्फ सी जमी देख किसानों की चिंता बढ़ गई है। भौंराकाछी के किसान मंगल सिंह कुशवाह ने बताया कि आज से फसलों पर हल्की बर्फ-सी जमी दिखी जिसे पाला माना जाता है और इससे पाला पडऩे की आशंका बढ़ गई है। जिससे किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं।
किसानों का कहना है कि फसलों में फूल आने का दौर चल रहा है और ऐसे में फसलों के फूल में नुकसान होने का खतरा रहता है, जिसका असर उत्पादन पर होता है। इससे किसानों ने खेतों का तापमान बढ़ाने धुंआ करने व खेतों में पानी छोडऩे का काम शुरू कर दिया है।
Ashok Nagar current weather: मौसम विभाग ने मौसम से बचाव की सलाह भी दी है, जिसमें कहा गया है कि लंबे समय तक शीत के संपर्क में रहने से मस्तिष्क पर असर हो सकता है, शरीर में गर्मी के हस से कंपकंपी, बोलने में दिक्कत, अनिद्रा, मांसपेशियों में अकड़न व सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। ठंड के मौसम में त्वचा, हाथ-पैरों की अंगुलियों में रक्त वाहिकाएं संकरी हो जाती हैं, इसलिए कम गर्मी के कारण हृदय गति बढ़ जाती है व हृदय को रक्त पंप करना कठिन हो जाता है, सर्दी में बाहर कम समय बिताएं। शरीर की गर्माहट बनाए रखने अपने सिर, गर्दन, पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े पहनें, दस्ताने, टोपी, मफलर आदि पहनें व संभव हो तो घर के अंदर ही रहें।