MP Politics: मध्य प्रदेश के चंदेरी से भाजपा विधायक जगन्नाथ रघुवंशी ने दिखाए तेवर, सिंधिया को लेकर दिया बड़ा बयान, सिंधिया के बारे में कुछ बोला, तो हम उसकी जुबान खींच लेंगे, जानें क्या है पूरा मामला, सीएम मोहन यादव से किसकी की लिखित में शिकायत...आखिर किसे दी धमकी..
MP News: ईसागढ़ के जनपद सचिवों और रोजगार सहायकों के साथ जिला पंचायत के सीईओ राजेश जैन द्वारा की गई कथित अभद्र टिप्पणियों को लेकर मामला गर्मा गया है। चंदेरी (Chanderi) से भाजपा विधायक(BJP MLA) जगन्नाथ सिंह रघुवंशी (Jagannath Singh Raghuwanshi) ने भोपाल में सीएम (CM Mohan Yadav) और मुख्य सचिव से मिलकर सीईओ को तत्काल हटाने की मांग की। रघुवंशी ने यहां तक कह दिया कि सिंधिया जी के बारे में कोई कुछ बोलेगा तो हम उसकी जुबान खींच लेंगे।
रघुवंशी ने कहा कि सीईओ ने सभी जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग किया है। मैंने लिखित रूप में मुख्यमंत्री को पत्र दिया है। उन्होंने मुख्य सचिव से भी बात की। मुझे भी उनके पास जाने को बोला।
रघुवंशी के अनुसार मैंने सीएस को जाकर सारी बात बताई। वे जल्दी ही इस मामले में गंभीर निर्णय करेंगे और सीईओ को हटाएंगे।