अशोकनगर

Rajghat Dam: उफान पर बेतवा, पुल डूबने से एमपी-यूपी का संपर्क टूटा, देखें वीडियो

Rajghat Dam: राजघाट बांध के 12 गेट खुलने के बाद पुल के 6-8 फीट ऊपर से बह रहा बेतवा नदी का पानी, बीना-अशोकनगर के बीच बना पुल भी डूबने की कगार पर...।

2 min read

Rajghat Dam: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण अधिकतर नदियां उफान पर हैं। बांध लबालब हो चुके हैं और इसके कारण बांधों के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है जिससे नदियों का जल स्तर और तेजी से बढ़ रहा है। बात अशोकगर की करें तो यहां बेतवा नदी उफान पर है और राजघाट डेम के 12 गेट खोल दिए गए हैं। डेम के गेट खुलते ही एमपी को यूपी से जोड़ने वाला पुल डूब गया है और एमपी का यूपी से संपर्क टूट गया है।

अशोकनगर-ललितपुर रोड बंद, लगा लंबा जाम

अशोकनगर जिले और आसपास हो रही लगातार बारिश के कारण बेतवा नदी पर बने राजघाट डैम के 12 गेट खुलने के बाद तो मानो बेतवा नदी का रौद्र रूप नजर आ रहा है। राजघाट डैम के नीचे बना एमपी-यूपी को जोड़ने वाला पुल डूब गया है और पुल के करीब 6-8 फीट ऊपर से बेतवा नदी का पानी बह रहा है। जिसके कारण एमपी-यूपी का संपर्क टूट गया है और पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। बता दें कि ये पुल अशोकनगर और ललितपुर को जोड़ता है। पुल के दोनों तरफ पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

राजघाट डैम के 12 गेट खुले

लगातार हो रही बारिश के कारण राजघाट डैम के 12 गेट शनिवार रात 10 बजे खोल दिए गए। जिसके कारण राजघाट डैम से लगातार 65.12 लाख लीटर पानी छोड़ा जा रहा है जो बहकर उप्र के माताटीला बांध, परीछा बांध, ओरछा बैराज, सुकमा-डुकमा बांध और हरपालपुर बांध में पहुंच रहा है। पानी लगातार छोड़ा जा रहा है जिसके कारण बेतवा का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से डैम के गेट खुलने के बाद पानी ही पानी नजर आ रहा है और बांध से कुछ दूरी पर ही बना पुल पूरी तरह से डूब गया है।

आपको यहां ये भी बता दें कि बीना और मुंगावली के बीच बेतवा नदी पर बना पुल भी डूबने की कगार पर है। बेतवा नदी का पानी पुल से बिलकुल सटकर बह रहा है और पुल कभी भी डूब सकता है।

Updated on:
04 Aug 2024 06:25 pm
Published on:
04 Aug 2024 06:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर