MP News: एमपी के अशोकनगर का मामला, मुक्त कराए गए मजदूर अशोक नगर पहुंचे तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा, 70 मजदूर अब भी फंसे, पुलिस प्रशासन अलर्ट पर...
MP News: कर्नाटक गए जिले के 90 मजदूरों को एक कॉफी बागान कंपनी ने बंधक बनाने की घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। यहां पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। दरअसल कंपना में मजदूरों से काम कराया गया लेकिन, भुगतान के नाम पर चंद रुपए दिए गए। कुछ के परिजन ने जब एसपी विनीत कुमार जैन से मामले की शिकायत की तो उन्होंने कर्नाटक पुलिस से संपर्क कर 7 को मुक्त करा लिया है। मुक्त किए गए मजदूरों ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए पुलिस को बताया कि अभी भी 70 मजदूर वहां बंधक हैं। वहीं अन्य 13 वहां से भाग निकले।
बताया गया है कि दो दलालों अफसर अली और रामसिंह ने चिकमंगलूर जिले के जयपुरा गांव स्थित अन्नापुरई इस्टेट कॉफी बागान में काम दिलाने के नाम पर जिले के मजदूरों को लालच दिया। बड़ी संख्या में मजदूर उनके साथ कर्नाटक पहुंच गए। अली ने कंपनी से 90 हजार एडवांस ले लिए और पैसा लेकर भाग गया। इसके बाद कंपनी ने मजदूरों को भुगतान देने से इनकार कर दिया। इस बीच अली वहां से भाग निकला और कंपनी ने मजदूरों को कंपनी ने बंधक बना लिया।