Sarpanch fed faeces: अशोकनगर में जनसुनवाई के दौरान युवक ने खुद को जलाने की कोशिश की। युवक ने आरोप लगाया कि सरपंच ने भाई को जंगल में पकड़कर मल खिलाया। इस मामले को स्थल पर खड़ा व्यक्ति हैरान रह गया। (mp news)
mp news: चुनावी रंजिश के चलते सरपंच पर भाई को मल खिलाने के आरोप लगाकर एक युवक ने मंगलवार को जनसुनवाई में आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद तहसीलदार रोहित रघुवंशी और पुलिसकर्मी ने उससे लाइटर और उसके थैले में रखी पेट्रोल की बोतल छीन ली। बाद में वह एसपी कार्यालय के गेट पर सिर पटककर न्याय दिलाने की मांग करता रहा। एसपी विनीत कुमार जैन उसे अपने कार्यालय में ले गए और समझाइश दी। (Sarpanch fed faeces)
जानकारी के अनुसार, मुंगावली तहसील के मूडरा निवासी रघुराज लोधी का आरोप है कि उसकी सरपंच विकास यादव के पिता से राशन की पर्ची को लेकर बहस हुई। सरपंच पिता ने उसे थप्पड़ मारा तो उसने भी पलटवार किया। वे तभी से मुझे पीटने के लिए घूम रहे हैं। रघुराज इसके बाद मजदूरी करने जयपुर भाग गया। इस दौरान सरपंच ने बड़े भाई को जंगल में पकड़कर मल खिला दिया। मुझे वहां से बुलवाने के लिए भाई की बाइक छीन ली। जब जयपुर से लौटा तो सरपंच विकास 40-50 लोगों के साथ आया। मुझसे और माता-पिता से मारपीट की। कहीं सुनवाई नहीं हुई तो जनसुनवाई में आना पड़ा।
युवक ने जो आवेदन दिया है, उसे मैंने पढ़ा है। उसमें मल खिलाने वाली बात कहीं नहीं लिखी है। न उसने बातचीत में मुझे यह बताया। जो आरोप आप बता रहे हैं, वे मेरे सामने लगाए ही नहीं तो मैं क्या बता सकता हूं।- विनीत कुमार जैन, एसपी