MP News: इंदौर निवासी मृतक राजा और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी के परिवार को न्याय दिलाने के लिए अखिल भारतीय अखंड क्षत्रिय रघुवंशी महासभा सामने आया है। सभा के राष्ट्रीय संयोजक ने प्रशासन से मिलकर बड़ी मांग की है। (Raja Raghuwanshi Death Case)
Raja Raghuwanshi Death Case: इंदौर निवासी नव दंपति सोनम व राजा रघुवंशी के साथ शिलांग मेघालय में हुई घटना को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय अखंड क्षत्रिय रघुवंशी महासभा के राष्ट्रीय संयोजक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में अशोकनगर कलेक्ट्रेट में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि इस घटना से समाज में रोष व्याप्त है। इंदौर निवासी नव दंपति जो कुछ दिन गुमशुदा रहे उसके उपरांत राजा रघुवंशी का शव गहरी खाई में पड़ा हुआ मिलता है, जिसमें मेघालय के एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि राजा रघुवंशी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या करके गहरी खाई में फेंक दिया गया। जिससे उनके शरीर की कई हड्डियां टूट गई एवं उनकी दुखद मौत हो गई साथ ही उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी जो कि अभी भी लापता है और उनके साथ कोई अनहोनी न हो इसका दुख परिवारजन एवं रघुवंशी समाज को सता रहा है।
मेघालय प्रशासन एवं पुलिस, एनडीआरएफ टीम ने अभी तक काफी मेहनत की है, लेकिन अभी तक दोषियों की खोज नहीं हो पाई है। सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuwanshi missing Case) की खोज में परिवारजन मेघालय (Megahlaya Mystery) में रुके हुए हैं, उन्हें भी वहां पर असामाजिक तत्वों द्वारा धमकियां दी जा रही हैं और मानसिक प्रताडित किया जा रहा है। जिससे इस घटना में बड़े गिरोह के शामिल होने की आशंका है। इसमें बांग्लादेशी मानव तस्करी गिरोह शामिल हो सकता है। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इससे रघुवंशी समाज में रोष व्याप्त है। उन्होंने घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। मांग न माने जाने पर पूरे प्रदेश में आंदोलन की चेतावनी दी है। (MP News)