अशोकनगर

गहरी नींद में सोई थी पत्नी, पति की साजिश सुन उड़ जाएंगे होश…कांप जाएगी रूह

MP News: एमपी के अशोकनगर के अमाही ताल की घटना, पति ने रची खौफनाक साजिश, पत्नी को जल्दी सुलाया, गहरी नींद आते ही किया काम तमाम...

less than 1 minute read
Jan 07, 2026
MP News Wife Murder Case: (photo: patrika modification)

MP News: जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत अमाही ताल गांव से रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पति ने आपसी विवाद में पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने साक्ष्य मिटाने शव को आग का भी प्रयास किया। पुलिस के अनुसार, रानी(26) और पति नन्नू आदिवासी के बीच अनबन चल रही थी।

ये भी पढ़ें

बिना चीर-फाड़ अब वर्चुअली होगा पोस्टमार्टम, AIIMS की पहल से मृतकों के परिजनों को बड़ी राहत

पत्नी को जल्दी सुलाया और फिर

घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। रात में पति ने साजिश के तहत पत्नी को जल्दी सुला दिया। जैसे ही रानी गहरी नींद में सोई, आरोपी ने गले में गमछा लपेट कर उसका गला घोट दिया। दम घुटने से रानी की मौत हो गई। रानी के दो बच्चे थे, जो अनाथ हो गए।

घर से धुआं उठता देख पहुंचे पड़ोसी

आरोपी ने सबूत मिटाने शव को कंबल में लपेटकर जलाने की कोशिश की। उसने आग लगा दी और धुआं देख पड़ोसी तुरंत पहुंचे और आग बुझाई। ससुराल पक्ष ने पहले मायके वालों को गुमराह करते हुए बीमारी का बहाना बनाया, लेकिन मायके पक्ष ने एमपी पुलिस को सूचना दी। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें

VB Jiram ji Bill के फायदे बताने सड़क पर उतरेगी सरकार नुकसान बता रही कांग्रेस पर पलटवार

Published on:
07 Jan 2026 10:31 am
Also Read
View All

अगली खबर