अशोकनगर

घर आई साली पर थी जीजा की गंदी नजर, महीनों तक किया कांड, पेट दर्द ने खोला राज

secret exposed: अशोकनगर की युवती तीन महीने जीजा के घर रही। वहां से जब वह अपने घर लौटी तो डेढ़ माह बाद पेटदर्द हुआ। अस्पताल में इलाज के दौरान परिवार को कुछ ऐसा पता चला कि उनके होश उड़ गए। (mp news)

less than 1 minute read
Jul 06, 2025
sali jija illegal relationship secret exposed (फोटो सोर्स-Patrika.com)

mp news: एमपी के अशोकनगर में जीजा ने अपनी साली को हवस का शिकार बना लिया। युवती जीजा के घर गई थी और तीन माह तक वहां रुकी, जो डेढ़ माह पहले ही घर लौटी थी। रात में पेट दर्द हुआ तो परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां पता चला कि वह गर्भवती है। जिसकी हालत खराब थी और उसने चार माह के भ्रूण को जन्म दिया। (illegal relationship secret exposed)

ये भी पढ़ें

हाथों से नहीं छूटी थी ‘शादी की मेहंदी’, पत्नी पहुंच गई थाने

ये है मामला

मामला जिले के नईसराय थाना क्षेत्र का है। जहां के एक गांव की 21 वर्षीय युवती को आधी रात अचानक पेटदर्द हुआ तो परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे गर्भवती बताया और पेट में गंभीर समस्या भी बताई। सूचना मिली तो पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर आई, जहां शनिवार को उसने भूण को जन्म दिया। बताया जा रहा है कि युवती पहले से बीमार चल रही थी और कई महीने से उसका ग्वालियर की अस्पताल का इलाज भी चल रहा है।

कार्रवाई कराने से किया इंकार

नईसराय थाना प्रभारी पुनीत दीक्षित ने बताया कि रात को अस्पताल से जानकारी मिली और उसकी हालत भी गड़बड़ थी, इससे जिला अस्पताल लेकर आए थे। युवती की उम्र 21 साल आठ माह है। महिला पुलिसकर्मियों को दिए बयान में युवती ने बताया कि उसकी बहन गर्भवती थी तो, उसकी मदद करने वह गई हुई थी। जहां पर उसकी सहमति पर ही जीजा ने संबंध बनाए थे। थाना प्रभारी के मुताबिक युवती ने कोई भी कार्रवाई कराने से इंकार कर दिया है, वह बालिग है। हालांकि पुलिस इस मामले की अन्य तथ्यों के आधार पर जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें

Tiranga Insult: दिन दहाड़े जला रहा था ‘तिरंगा’, लोगों ने पुछा तो बोला- ‘निगम कर्मचारी हूं’, वीडियो वायरल

Published on:
06 Jul 2025 11:49 am
Also Read
View All

अगली खबर