MP News: पांच साल पहले 2020 में उन्होंने इस हुनर को दुनिया तक पहुंचाने एक यूट्यूब चैनल शुरू किया था....
MP News: आधुनिक युग में डकैती अब केवल रास्तों या घरों में नहीं, बल्कि इंटरनेट की गलियों में भी होने लगी है। ताजा मामला जिले के बायवेनी गांव से सामने आया है। एक युवक की पांच साल की मेहनत को एक अज्ञात हैकर ने डिजिटल सेंधमारी कर लूट लिया। भजन गाकर और ढोलक की थाप पर अपनी किस्मत संवारने वाले सुरेश लोधी आज शिकायत लेकर भटकने मजबूर हैं जबकि उनकी मेहनत की मलाई कोई और खा रहा है। 27 वर्षीय सुरेश लोधी कार्यक्रमों में ढोलक और पैड बजाने का काम करते हैं।
पांच साल पहले 2020 में उन्होंने इस हुनर को दुनिया तक पहुंचाने एक यूट्यूब चैनल शुरू किया था। सुरेश खुद के और स्थानीय कलाकारों के भजनों के वीडियो अपलोड करते थे। देखते ही देखते उनके 1.80 लाख फॉलोअर्स हो गए। लेकिन दो साल ही वह अपने इस चैनल को चला पाए। 2023 में किसी ने हैक कर यूट्यूब चैनल ही चोरी कर लिया। गांव के सुरेश को लगा कि चैनल बंद हो गया। उनको यह नहीं पता था कि इसकी शिकायत की जा सकती है। अब पिछले करीब दो महीने से अपने चैनल को वापस पाने के लिए भटक रहे हैं।
सुरेश का कहना है कि जब चैनल चल निकला, तो उसे यूट्यूब से करीब 30 हजार रुपए प्रति माह की आय होने लगी थी। घर की माली हालत सुधरने ही वाली थी कि दो साल में ही डिजिटल डकैत की नजर उनके चैनल पर पड़ गई। हैकर ने बड़ी चालाकी से चैनल को हैक कर उसका पासवर्ड बदल दिया।
सुरेश का आरोप है कि पिछले तीन साल में उसके हक की करीब 10 लाख रुपए कमाई भी हैकर ने यूट्यूब से अपने खाते में ट्रांसफर करा ली। वहीं अब इस चैनल पर 2.40 लाख फॉलोअर्स हो चुके हैं। शिकायत पर ईसागढ़ पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आइटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक साइबर सेल ने जब इस मामले की जांच की तो पता चला कि सुरेश लोधी की जीमेल आइडी का पासवर्ड चुराकर पासवर्ड बदलकर यह चोरी की गई। उसी आइडी से उसका यूट्यूब चैनल संचालित था, इससे वह भी चोरी हो गया। जब साइबर सेल ने एक अक्टूबर से 18 नवंबर के बीच की अवधि की जांच की तो यह जीमेल आइडी पांच मोबाइल नंबरों पर चलती मिली, यह सभी मोबाइल नंबर उप्र के ललितपुर के प्रदीप साहू पुत्र जगदीश साहू के नाम है। इससे पुलिस अब इस मामले में आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
आइडी सिक्योरिटी: अपने जीमेल और सभी सोशल मीडिया एकाउंट पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन हमेशा चालू रखें।
पासवर्ड: समय-समय पर पासवर्ड को बदलते रहें बदलें और अपने पासवर्ड को किसी के साथ साझा न करें।
रिकवरी: रिकवरी ईमेल और फोन नंबर हमेशा अपडेट रखें ताकि हैक होने पर तुरंत उसे रिकवर किया जा सके।