एशिया

एयर स्ट्राइक में भारत को मिले चौकाने वाले सबूत, आतंकी कैंपों में दिखे कई देशों के झंडे

- बालकोट स्थित एक आतंकी कैंप में दिखा यह दृश्य- यूरोपीय देशों के प्रति नफरत का संदेश - इमारत की सीड़ियों पर बने हैं ये झंडे

less than 1 minute read
पुलवामा हमले का बदला: भारतीय वायु सेना की ओर जारी तस्वीर में दिखे विभिन्न देशों के झंडे

नई दिल्ली। पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना के विमानों ने मंगलवार को पीओके के कई इलाकों में स्थित आतंकी कैंपों पर बड़ी कार्रवाई की।हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के करीब 300 आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया गया। इस हमले के सक्ष्यों को लेकर लगातार मीडिया में तस्वीरें जारी की जा रही हैं। इन्हीं तस्वीरों में एक तस्वीर ऐसी हैं जिसमें एक आतंकी कैंप में कई देशों के झड़े दिखाई पड़ रहे हैं।एयर स्ट्राइक से पहले भारतीय वायु सेना ने यह तस्वीर ली थी।

अपमान करने के उद्देश्य से बनाए झंडे

इस फोटो में एक इमारत की सीड़ियों को अमरीका, इजरायल, ब्रिटेन के झंडों के रंगों से रंगा गया है। माना जा रहा है कि यह तस्वीर बालकोट स्थित जैश के आतंकी कैंप से जुड़ी किसी इमारत की है। गौरतलब है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद भारत के साथ यूरोपीय देशों से भी नफरत करता है। माना जा रहा है कि ऐसा करके आतंकी संगठन इन देशों का अपमान करता हो या इनके खिलाफ किसी बड़े हमले की साजिश रच रहा हो। भारतीय वायुसेना की तरफ से जारी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Updated on:
26 Feb 2019 03:34 pm
Published on:
26 Feb 2019 03:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर