धर्म/ज्योतिष

Birth Date Numerology: 3 जनवरी को हुआ है आपके बेबी का जन्म तो अंक ज्योतिष से जानिए कैसा हो सकता है स्वभाव

Birth Date Numerology 3: अंक ज्योतिष यानी न्यूमरोलॉजी, ज्योतिष शास्त्र की एक विधा है, जिसमें जन्म तिथि से व्यक्ति के भाग्य, व्यक्तित्व आदि का अनुमान लगाया जाता है। आपकी जन्म तिथि यदि 3 जनवरी है तो नए साल 2025 में आइये जानते हैं कैसा होगा आपका स्वभाव और भाग्य

3 min read
Birth Date Numerology 3: जन्म तिथि न्यूमरोलॉजी, 3 जनवरी को जन्मे लोगों का कैसा होगा स्वभाव

Birth Date Numerology 3: जीवन में अंकों का महत्व सब जानते हैं, जन्म से मृत्यु तक की हर घटना किसी न किसी तरह अंकों से जुड़ी होती है। अंक ज्योतिष में 1 से 9 तक के इन अंकों को ज्योतिष शास्त्र के 9 ग्रहों का प्रतिनिधि माना जाता है।

इसके अनुसार जन्म तिथि के समय ग्रहों की स्थिति का जातक पर बड़ा असर होता है और ये बदला नहीं जा सकता। इसी जन्मांक यानी मूलांक के आधार पर भविष्य और स्वभाव का आंकलन किया जाता है। यदि आपकी जन्म तिथि 3 जनवरी है तो आइये जानते हैं कैसा होगा भविष्य और स्वभाव, इससे पहले जानते हैं क्या है मूलांक और अंक ज्योतिष में इसका क्या है महत्व ...

ये भी पढ़ें

Isht Dev: कौन हैं आपके इष्ट देवता, जानें आशीर्वाद के लिए किस मंत्र से करें स्तुति

Birth Date Numerology 3: अंक ज्योतिष के अनुसार जातक के जन्म डेट से ही उसका मूलांक फिक्स हो जाता है, और जन्म तिथि के अंकों का ईकाई के अंक तक योग ही मूलांक कहलाता है। यह मूलांक किसी न किसी ग्रह सूर्य, चंद्र, गुरु, राहु, केतु, बुध, शुक्र, शनि और मंगल का प्रतिनिधित्व करता है और इनसे जन्म के समय ग्रहों की स्थिति का भी पता चल जाता है।

 इसी के साथ मूलांक से पता चल जाता है कि व्यक्ति पर किस ग्रह का असर होगा और उसका व्यक्तित्व कैसा होगा। क्योंकि जन्म के समय ग्रहों के स्थिति के आधार पर ही जातक का व्यक्तित्व तर्क शक्ति, दर्शन, इच्छा, स्वास्थ्य, करियर आदि बनता है।

इसलिए इसके जरिये व्यक्ति का गुण दोष, विशेषता आदि का पता लगाया जा सकता है। साथ ही समान मूलांक के व्यक्तियों के गुण दोष समान होते हैं। यदि आपकी जन्म तिथि 3 जनवरी है तो आइये जानते हैं कि आपका मूलांक क्या होगा और 3 जनवरी को जन्मे बच्चों का स्वभाव कैसा होगा..

Number 3 Astrology: अंक ज्योतिष के अनुसार यदि आपका जन्म 3 जनवरी को हुआ है तो आपका मूलांक 0+3=3 होगा और आपकी जन्म तिथि 28 है तो मूलांक= 2+8=10=1+0=1 होगा। इस तरह ऐसे सभी लोग जिनका मूलांक 3 है उनके गुण दोष समान होंगे तो यदि आपका मूलांक 3 है यानी आपका जन्म 3, 12,21 या 30 तारीख को हुआ है तो आपको यह जानकारियां जरूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि इससे पता चलेगा आपका और आपके साथी जिसका मूलांक 3 है उसका गुण दोष क्या होगा..

Number 3 people nature: अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 3 का स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं, जो सभी ग्रहों के गुरु हैं। मूलांक 3 के लोग स्वाभिमानी होते हैं और इन्हें किसी के आगे झुकना ठीक नहीं लगता है। ये जातक किसी की मदद या अहसान लेना पसंद नहीं करते। इन्हें बेवजह अपने काम में किसी व्यक्ति का हस्तक्षेप भी नहीं रास आता। ये कभी अपने फ्रीडम से समझौता नहीं करते।

भविष्य की घटनाओं को पहले ही भांप लेते हैं मूलांक 3 के लोग (Number 3 people nature)

इस मूलांक के लोग अक्सर साहसी, वीर, शक्तिशाली और संघर्ष करने वाले होते हैं। ये अपने कष्टों से हार कर टूटते नहीं हैं। मूलांक 3 के लोग रचनात्मक होते हैं। एक बार जिस काम को करने की ठानते हैं, उसे पूरा कर ही दम लेते हैं। ये लोग महत्वाकांक्षी, विचारक, दूरदर्शी होते हैं। ये संभावित घटनाओं को पहले ही भांप लेते हैं।

भाई बहन रिश्तेदारों की मदद में आगे (Number 3 Relation)

अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 3 वाले भाई-बहन और रिश्तेदारों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं लेकिन इन्हें दूसरी ओर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिलता है। हालांकि तब भी ये अच्छा रिश्ता रखते हैं। इनके काफी मित्र होते हैं। इनके मित्रों में 3,6 और 9 मूलांक के लोग शामिल होते हैं। वैसे तो ये विनम्र और मिलनसार होते हैं, लेकिन इनके कठोर अनुशासन के कारण कई लोग विरोधी बन जाते हैं। इन्हें किसी मित्र से हानि या धोखे की आशंका रहती है।

पहले विवाह से कष्ट (Mulank 3 Love Life)

अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 3 वाले लोगों के प्रेम संबंध स्थायी नहीं रहते हैं, लेकिन विवाह के बाद ये सुखी जीवन बिताने में सफल होते हैं। कई बार इनके 1 से अधिक विवाह होते हैं और इसमें पहला विवाह इन्हें काफी मानसिक कष्ट देता है।

दो पुत्री और एक पुत्र का योग (Mulank 3 Family Life)

अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 3 के लोग प्रायः विलासी प्रवृत्ति के होते हैं, लेकिन अपने मान सम्मान का खूब ध्यान रखते हैं। इनकी धार्मिक कार्यों में रूचि कई बार घर में अशांति का कारण बन जाती है। कई बार इनको दो पुत्र एक पुत्री संतान होती है और बड़ी संतान से कष्ट की आशंका  रहती है।

Also Read
View All

अगली खबर