Budh Margi 2025: बुध ग्रह 11 अगस्त 2025 को कर्क राशि में मार्गी हो रहे हैं। इसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा। जानिए इस बदलाव का महत्व और कौन-कौन से उपाय करके आप बुध ग्रह को प्रसन्न कर सकते हैं। ये उपाय जीवन में बदलाव और तरक्की लाने में मदद कर सकते हैं।
Budh Margi 2025: ज्योतिष शास्त्र में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है। बुध ग्रह वाणी, बुद्धि, व्यापार, शिक्षा, संचार और तर्क का कारक माने जाते है। जब बुध ग्रह मार्गी होता है यानी सीधी चाल चलता है, तो इसका असर सभी राशियों पर किसी न किसी रूप में जरूर पड़ता है। साल 2025 में 11 अगस्त को बुध ग्रह कर्क राशि में मार्गी हो रहे हैं। ऐसे में इसका प्रभाव कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा, वहीं कुछ के लिए सावधानी बरतना जरूरी होगा।
जब बुध ग्रह वक्री यानी उल्टी चाल से सीधा होता है, तो जीवन में अटके हुए काम धीरे-धीरे बनने लगते हैं। वाणी में मधुरता आती है, संचार के साधनों से लाभ मिलने लगता है और शिक्षा व करियर से जुड़े निर्णय भी सफल होते हैं।