Kaal Sarp Dosh Puja : काल सर्प दोष से जीवन में रुकावटें और परेशानियां आती हैं। पूजा के अलावा रत्न, शिव भक्ति, राहु-केतु उपाय और मंदिर दर्शन से इस दोष का असर कैसे कम करें, जानें आसान ज्योतिषीय उपाय।
Kaal Sarp Dosh Remedies : ज्योतिष के हिसाब से काल सर्प दोष को दूर करना सबके लिए आसान नहीं होता। काल सर्प दोष वैसे तो लोगों को डराता है, क्योंकि कहते हैं कि ये जीवन में ढेर सारी परेशानियां और रुकावटें लाता है। जब कुंडली के सारे ग्रह राहु और केतु के बीच में फंस जाएं, तो ये दोष बनता है। लोग मानते हैं कि इससे जीवन में अजीब-अजीब समस्याएं आ जाती हैं, और कई बार रास्ते बंद लगने लगते हैं। (Kaal Sarp Dosh Upay in hindi)
अब, पूजा तो इसका सबसे बड़ा इलाज है, लेकिन हर किसी के लिए बार-बार पूजा करवाना मुमकिन नहीं रहता। अच्छी बात ये है कि ज्योतिष में कुछ और भी तरीके हैं, जो मदद कर सकते हैं। अगर आप इनके बारे में जानना चाहते हैं, तो थोड़ा गौर से पढ़िए:
सबसे पहले – काल सर्प दोष की पूजा। अगर आपकी कुंडली में ये योग है, तो पूजा करवाना फायदेमंद रहता है। उज्जैन, श्री कालहस्ती, प्रयागराज जैसे कई मंदिर हैं, जहाँ ये पूजा खास तौर पर होती है। उज्जैन का सिद्ध वट मंदिर इसकी वजह से काफी मशहूर है।
दूसरा तरीका है रत्न पहनना। राहु और केतु के असर को कम करने के लिए गोमेद (राहु के लिए) और लहसुनिया (केतु के लिए) जैसे रत्न पहने जाते हैं। लेकिन ध्यान रहे, बिना किसी अच्छे ज्योतिषी की सलाह लिए रत्न मत पहनिए, क्योंकि हर किसी की कुंडली अलग होती है और गलत रत्न उल्टा असर भी कर सकते हैं।
तीसरी सलाह – भगवान शिव की पूजा। माना जाता है कि भगवान शिव राहु-केतु की नकारात्मकता को शांत कर सकते हैं। सोमवार के दिन शिव जी की पूजा करने से काल सर्प दोष के असर को कम करने में मदद मिलती है।
मनसा माता के मंदिर भी एक उपाय हैं। नाग माता के नाम से भी मनसा माता पूजा जाती हैं, और उत्तर भारत में इनके मंदिर खूब हैं। हरिद्वार और कोलकाता के मंदिर तो खास तौर पर प्रसिद्ध हैं। कभी-कभी इन मंदिरों में जाकर पूजा करना भी फायदेमंद होता है।
आखिरी तरीका – राहु-केतु पूजा। चूंकि यही दोनों ग्रह काल सर्प दोष के लिए जिम्मेदार माने जाते हैं, तो इनके लिए विशेष पूजा या होम किया जाता है। इसमें मंत्र-जाप, प्रार्थना और चढ़ावे जैसे अनुष्ठान होते हैं, और ये काम किसी अनुभवी पुजारी से ही करवाएँ।
तो कुल मिलाकर, पूजा के अलावा भी कुछ उपाय हैं, जो काल सर्प दोष के असर को कम कर सकते हैं। अगर आप सच में राहत पाना चाहते हैं, तो किसी भरोसेमंद ज्योतिषी या पुजारी से सलाह लें और फिर अपनी सुविधा के हिसाब से उपाए करें।
अस्वीकरण (Disclaimer): इस लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। यहाँ दी गई ज्योतिष, वास्तु या धार्मिक जानकारी मान्यताओं और विभिन्न स्रोतों पर आधारित है। हम इसकी पूर्ण सटीकता या सफलता की गारंटी नहीं देते हैं। किसी भी उपाय, सलाह या विधि को अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के प्रमाणित विशेषज्ञ या विद्वान से परामर्श अवश्य लें।