N Name Rashi In Hindi: नाम ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से उसके स्वभाव, व्यक्तित्व, करियर और भाग्य का अनुमान लगाया जा सकता है। आपका नाम N Letter से शुरू हो रहा है तो जानें N नाम वाले लोग कैसे होते हैं ..
N Letter Name Boy Girl Characteristics: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसे लोग जिनका नाम अंग्रेजी वर्णमाला के N अक्षर से शुरू होता है, उनकी राशि वृश्चिक होती है, जिसके स्वामी ग्रह मंगल हैं।
ऐसे लोग यानी N नाम की राशि वाले लोगों की (हिंदी में ना, नी, नू, ने, नो) क्या विशेषताएं होती हैं, स्वभाव कैसा होता है, प्रेम के मामले में कैसे होते हैं, N नाम वाली लड़कियां कैसी होती हैं, N नाम वाले पति कैसे होते हैं जानने के लिए पढ़ें आलेख
वैदिक ज्योतिष के अनुसार नाम के पहले अक्षर से जन्म के समय ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति का पता लग जाता है। इसी कारण नाम के पहले अक्षर से व्यक्ति की राशि का पता लग जाता है। इनके आधार पर व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व, करियर, प्रेम जीवन, स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन और व्यक्तिगत जीवन का आकलन किया जा सकता है। आइये जानते हैं N से नाम शुरू होने वाले लोगों की विशेषताएं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार N नाम अक्षर वाले लोग प्रायः आत्ममुग्ध होते हैं। ऐसे लोग अपनी ही दुनिया में मस्त रहते हैं और लोगों से ज्यादा घुलते मिलते नहीं। इन्हें दूसरे लोगों से कोई मतलब नहीं होता और मूडी होने के कारण ये कब क्या करेंगे इसका पता लगाना मुश्किल होता है।
N नाम अक्षर वाले बिना परिश्रम किए ही हर चीज पाने का सपना देखते रहते हैं। ये खुशामद और दिखावा पसंद होते हैं और किसी की आलोचना, इन्हें रत्तीभर नहीं सुहाती। साथ ही किसी चीज से जल्द ही मन भर जाता है।
N नाम अक्षर वालों का करियर काफी चुनौतीपूर्ण होता है, इन्हें सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन अपने प्रयास में ये सफल होकर ही रहते हैं।
N नाम अक्षर वाले रिश्तों की कद्र करना जानते हैं। ये साथी के प्रति ईमानदार होते हैं, इसलिए इनका प्रेम संबंध लंबा ही चलता है।
N नाम अक्षर वाले लोग बहुत महत्वाकांक्षी होते हैं। इसलिए दायरे के बाहर जाकर ये फैसला करते हैं। साथ ही रचनात्मक होते हैं।
N नाम वाले प्रायः आकर्षक व्यक्तित्व के धनी और सुंदर होते हैं। इनकी काया दुबली पतली होती है पर फुर्तीले बहुत होते हैं। इनकी आंखें इतनी बड़ी और खूबसूरत होती हैं कि कोई भी इसमें खो जाए।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार N नाम वाले स्वभाव से स्वार्थी हैं। इसलिए हर काम में ये सबसे पहले अपना हित देखते हैं।
N नाम वाले लोग प्रायः मिलनसार होते हैं, इसीलिए इनके दोस्त जल्दी बनते हैं। ये किसी भी माहौल में जल्दी लोगों से घुलमिल जाते हैं।