धर्म/ज्योतिष

Shani Vakri : शनि चलेंगे उल्टी चाल, ये 3 राशियां होंगी मालामाल, सौभाग्य का मिलेगा साथ

Shani Vakri : कर्मफलदाता शनि जून के आखिरी हफ्ते में राशि परिवर्तन करने वाले हैं। शनि देव के प्रकोप से काम में देरी आती है तो असमंजस होता है, विवाद बढ़ते हैं, निराशा और हताशा जन्‍म लेती है। 29 जून को रात 11.49 बजे शनि कुंभ राशि में वक्री हो जाएंगे और 15 नवंबर तक यहां रहेंगे। मान्यता है कि इससे सभी राशियों पर सकारात्मक नकारात्मक असर पड़ता है। यहां हम जानेंगे शनि वक्रा होने से किन 3 राशियों को सर्वाधिक लाभ होगा...

less than 1 minute read
Apr 28, 2024
शनि वक्री 2024 से तीन राशियों को सबसे अधिक लाभ होगा।

वैदिक ज्‍योतिष में शनि ग्रह का महत्‍व

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार शनि जब अपनी राशि में बैठते हैं या बृहस्‍पति की राशि में होते हैं या उच्‍च राशि में होते हैं, तब शनि सर्वाधिक शुभ फल और प्रभाव देते हैं। अभी शनि अपनी राशि कुंभ में हैं, यहां वक्री होंगे। साथ ही बृहस्पति के नक्षत्र में भ्रमण कर रहे हैं। इसलिए सबसे अधिक प्रभाव डालेंगे। आइये जानते हैं कि वक्री शनि किन राशियों को सबसे अधिक शुभ फल देंगे।
वक्री शनि इन राशियों को देंगे आशीर्वाद..

ये भी पढ़ें

Dhan Ke Jyotish Upay: आमदनी अठन्नी है और खर्चा रुपैय्या तो एक बार आजमाएं ये आसान उपाय

मेष राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वक्री शनि मेष राशि वालों को सबसे अधिक लाभ देगा। व्‍यापारियों के लिए यह समय काफी अच्‍छा रहने वाला है। इस समय आपको बिजनेस में मुनाफा होगा। नौकरीपेशा लोगों को नौकरी के अच्‍छे अवसर मिल सकते हैं। आपके परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा और संपन्‍न रहेंगे।

वृषभ राशि

शनि के कुंभ राशि में वक्री होने से वृषभ राशि के लोगों का भी अच्‍छा समय आ जाएगा। अभी तक जीवन में जो भी समस्‍याएं थीं, अब वो दूर होने लगेंगी। इस समय आपको अपनी संतान से अच्‍छी खबर मिल सकती है। इस समय आपका स्‍वा‍स्‍थ्‍य उत्तम रहेगा और वित्तीय स्थिति भी मजबूत रहेगी। कुल मिलाकर वृषभ राशि के लोगों के लिए शनि का वक्री होना सौभाग्‍यशाली रहेगा।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए शनि का वक्री होना बहुत शुभ रहने वाला है। आपकी आय में वृद्धि होगी और आपकी आमदनी के स्रोत भी बढ़ेंगे। इस समय अचानक से कहीं पैसा मिल सकता है। आपका प्रेम जीवन बहुत अच्‍छा रहेगा। पति-पत्‍नी के बीच प्‍यार बढ़ेगा। करियर के लिहाज से भी बहुत अच्‍छा समय है।

ये भी पढ़ें

Shani Nakshatra Parivartan: गुरु के नक्षत्र में 18 अगस्त तक रहेंगे शनि, जाग जाएगा इन राशियों का सोया भाग्य

Also Read
View All

अगली खबर