
धन प्राप्ति और आर्थिक तंगी दूर करने के वास्तु उपाय
वास्तु शास्त्र के अनुसार (Dhan Ke Jyotish Upay) घर का निर्माण इस तरह किया जाना चाहिए, ताकि उसमें सकारात्मक ऊर्जा के लिए कोई बाधा न हो। ऐसे में निर्माण की छोटी सी गलती घर में वास्तु दोष बढ़ाकर परेशानी बढ़ा सकती है। इसलिए घर में वस्तुओं के रखने की जगह, दिशा और स्थिति भी ठीक होनी चाहिए वर्ना आर्थिक परेशानी से पारिवारिक परेशानी तक बढ़ सकती है। इन दोषों को दूर करने के लिए वास्तु शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं। इन उपायों से घर में धन-दौलत बढ़ती है, समृद्धि बनी रहती है. आइए, जानते हैं कि आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैय्या वाली स्थिति यानी आर्थिक तंगी को दूर करने के वास्तु के उपाय…
वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू का जुड़ाव लक्ष्मी जी से होता है। मान्यता है कि घर की झाड़ू को हमेशा छिपा कर रखना चाहिए, झाड़ू को धन या पूजा स्थल के पास रखना चाहिए। साथ ही सूर्यास्त के बाद कभी भी झाडू ना लगाएं।
यदि लाख कोशिशिों के बाद भी आप आर्थिक परेशानियों से मुक्त नहीं हो रहे हैं तो अपने घर की उत्तर-पूर्व दिशा में किसी बर्तन में नमक रखें और समय-समय पर नमक बदलते रहें।
वास्तु शास्त्र के अनुसार रात के समय घर में जूठा बर्तन नहीं छोड़ना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी घर से चली जाती हैं, रात के समय बर्तन को साफ करके ही सोना चाहिए। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि घर का कोई भी नल टपके न।
वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर-पूर्व दिशा में देवी-देवताओं का वास होता है। इसलिए इस दिशा को हमेशा स्वच्छ रखना चाहिए। साथ ही इस दिशा में भारी वस्तुओं को भी न रखें। घर में धन की आमद बढ़ाने के लिए उत्तर दिशा के कोने में एक छोटा-सा एक्वेरियम रख सकते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपके घर में धन-दौलत और समृद्धि में परेशानी आ रही है तो घर की उत्तर दिशा में तिजोरी रखें। इससे आपको आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Updated on:
21 Jun 2024 06:07 pm
Published on:
04 May 2024 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
