Weekly Rashifal 27 to 2 November 2024: नया सप्ताह कैसा रहेगा, यह सवाल आपके भी मन में जरुर होगा तो जयपुर के ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से जानिए जवाब। जानिए नए सप्ताह में कैसी रहेगी लव लाइफ, कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति.. (saptahik rashifal mesh se kanya)
Weekly Rashifal 27 to 2 November 2024: नया सप्ताह कैसा रहेगा, यह सवाल आपके भी मन में जरुर होगा तो जयपुर के ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से जानिए जवाब। जानिए नए सप्ताह में रिश्ते, लव लाइफ कैसी रहेगी, सभी प्रश्नों के उत्तर के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल मेष से कन्या (saptahik rashifal mesh se kanya)
साप्ताहिक मेष राशिफल के अनुसार इस राशि के लोगों के लिए 27 अक्टूबर से 2 नवंबर के सप्ताह में पिछले हफ्ते के मुकाबले थोड़ी मुश्किल आएगी। कुछ बड़ी समस्याओं के कारण आप अपने करियर और कारोबार पर कम ध्यान दे पांएगे। सेहत के मामले में यह सप्ताह थोड़ा कष्टदायक रह सकता है। सप्ताह के मध्य में धन और मान-सम्मान की हानि की आशंका है। इस दौरान संतान पक्ष से जुड़ी कोई समस्या आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है। तमाम तरह की कठिनाइयों के बीच आपके इष्टमित्र और आपका लव पार्टनर आपके लिए काफी मददगार साबित होगा। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम बढ़ाएं और अपने रिश्ते में किसी भी प्रकार की गलतफहमी न पनपने दें। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: 'ॐ नम: शिवाय' मंत्र का एक माला जप जरूर करें।
वृष राशि वालों के लिए यह सप्ताह (Weekly Rashifal 2024) शुभता और सौभाग्य को लिए हुए है। इस सप्ताह आपकी झोली में बड़ी खुशी आ सकती है। कार्यक्षेत्र में आपकी प्रशंसा होगी। आपके सीनियर आपकी प्रशंसा करेंगे। इस सप्ताह आपको अपने कार्यक्षेत्र में कोई अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को सप्ताह के उत्तरार्ध में कोई शुभ सूचना मिल सकती है। उच्च शिक्षा की राह में आ रहीं अड़चनें दूर होने पर मन प्रसन्न रहेगा। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल है। लव पार्टनर के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ सुखद समय व्यतीत करने के अवसर प्राप्त होंगे।
उपाय: शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
मिथुन राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह काफी फलदायी होने वाला है। इस सप्ताह इन राशि के लोगों के लिए रोजी-रोजगार से जुड़ी दिक्कतें दूर होंगी। कार्यक्षेत्र में कोई अहम जिम्मेदारी भी मिल सकती है। इस सप्ताह आपको कोई बड़ा लाभ भी मिल सकता है। इस सप्ताह घर-परिवार में सुख-शांति कायम रहेगी। किसी भी कार्य को करते समय आपको स्वजनों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। सप्ताह के आखिरी भाग में करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद, लाभप्रद और नए संबंधों का विस्तार करने वाली रहेगी। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी, लव पार्टनर के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
कर्क राशि के लोगों को इस सप्ताह अपने कार्यों में लापरवाही से बचना चाहिए, अन्यथा आपके काम भी बिगड़ सकते हैं। इस सप्ताह कर्क राशि वालों को आलस्य और आभिमान बड़ी चोट पहुंचा सकते हैं। इसलिए आपको इन चीजों से बचने की जरूरत रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह अपने टारगेट को पूरा करने के लिए कार्यक्षेत्र में अधिक परिश्रम करने की जरूरत रहेगी। लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर गलतफहमी हो सकती है, जिसे दूर करने में आपका कोई शुभचिंतक मददगार साबित होगा। जीवनसाथी की सेहत आपकी चिंता का विषय बन सकती है।
उपाय: मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं।
सिंह राशि के लोग इस सप्ताह अपने कामकाज और सगे-संबंधियों के व्यवहार को लेकर थोड़ा असंतुष्ट रह सकते हैं। यदि आप इस सप्ताह संवाद का सहारा लेंगे और अपने काम को समय से पूरा करने का प्रयास करेंगे तो तनाव कम रहेगा। घर और बाहर आपको सभी के साथ मिलजुलकर रहने की आवश्यकता रहेगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को मनचाहे फल के लिए अधिक परिश्रम करना होगा। सप्ताह के पहले हिस्से के मुकाबले उत्तरार्ध आपके लिए राहत भरा रहने वाला है। इस दौरान जीवन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं का समाधान निकलता हुआ नजर आएगा। आपका लव पार्टनर आपको तमाम तरह की परेशानियों से उबारने में मददगार साबित होगा। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: आदित्य हृदय स्तोत्र का तीन बार पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः
कन्या राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह पिछले सप्ताह के मुकाबले अधिक शुभ और सफलता लिए रहने वाला है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए काम समय से पूरे होंगे और आपके जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में मनचाही सफलता प्राप्त होगी। परीक्षा-प्रतियोगिता के छात्रों को इस सप्ताह की शुरुआत में ही कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। इस सप्ताह आप व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए आप लंबी दूरी की यात्राएं कर सकते हैं। इस दौरान सुख-सुविधा से जुड़ी किसी चीज को खरीदने या फिर घर-परिवार से जुड़े किसी जरूरी कार्य को करने के लिए बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको मौसमी बीमारी को लेकर सचेत रहना चाहिए। इस दौरान अपने खान-पान और अपनी दिनचर्या पर विशेष ध्यान दें। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा। लव पार्टनर के साथ आपके रिश्ते मधुर रहेंगे। अपने जीवनसाथी के साथ सुखद पल बिताएंगे।
उपाय: गणेश चालीसा का पाठ करें।