औरैया

शादी तय होने पर युवती को तेजाब से नहलाने की मिली धमकी, पुलिस से सुरक्षा की गुहार

Girl received threats of acid attack औरैया में युवती को तेजाब से नहलाने और उसके होने वाले पति की हत्या करने की धमकी दी गई है। पुलिस को शिकायती पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

less than 1 minute read
Jul 07, 2025

Girl received threats of acid attack औरैया में जेल में बंद आरोपियों और उसके परिजनों ने धमकी दी है कि यदि जमानत के पहले बेटी की शादी हुई तो बहुत बुरा होगा। लड़की पर तेजाब फेंक देंगे। दामाद की हत्या कर दी जाएगी। इस संबंध में पीड़िता ने थाना में शिकायती पत्र देकर घटना की जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना अछल्दा थाना क्षेत्र का है।

ये भी पढ़ें

सिंदूर देकर बोला- मेरे नाम की अपनी मांग में सजा ले, नहीं तो बाप-भाई सब खत्म, किशोरी ने की आत्महत्या

9 जुलाई को है शादी

उत्तर प्रदेश के औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव भुलईपुर की रहने वाली युवती ने बताया कि उसकी शादी 9 जुलाई 2025 को होनी है। जिसका गांव के रहने आरोपी विरोध कर रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि पहले उसकी शादी 6 जून 2025 को होनी थी। लेकिन जिला प्रोबेशन अधिकारी से शिकायत कर शादी रुकवा दी। उस समय वह नाबालिग थी। अब वह बालिग हो चुकी है। फिर भी शादी करने नहीं दिया जा रहा है।

पुलिस से सुरक्षा की गुहार

पीड़िता ने बताया कि गांव के मुकेश बाबू, रितिक कुमार, विकास यादव उसकी शादी का विरोध कर रहे हैं। बीते 30 जून मुकेश, रितिक, विकास ने उसके पिता को धमकी दी है कि नितिन (जेल में बंद है) कि जमानत के पहले यदि बेटी की शादी हुई तो बहुत बुरा अंजाम होगा। बेटी पर तेजाब फेंकने के साथ दामाद की भी हत्या कर दी जाएगी। होने वाले दामाद को भी धमकी दे चुके हैं। किसी भी कीमत पर शादी नहीं होने देंगे। आरोपियों की धमकी से बहुत डर लग रहा है। परिवारों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने सुरक्षा की गुहार लगाई है। अछल्दा थाना पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें

उम्र कैद की सजा काट रहा अनुपम दुबे की हरदोई संपत्ति होगी जब्त, ब्लॉक प्रमुख भाई गिरफ्तार

Also Read
View All

अगली खबर