Humanity in Action: भीषण सर्दी और घने कोहरे के बीच, सदर कोतवाली क्षेत्र के डायल 112 प्रभारी शशि भूषण मिश्रा का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे भूखे बंदरों को अपने हाथों से केला खिलाते नजर आ रहे हैं। इस दिल छू लेने वाले कृत्य को लोग सोशल मीडिया पर मानवता का प्रतीक मानकर सराह रहे हैं।
Humanity in Action: भीषण सर्दी और घने कोहरे के बीच, जब लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं, सदर कोतवाली क्षेत्र के डायल 112 के प्रभारी शशि भूषण मिश्रा ने मानवता की अनोखी मिसाल पेश की। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे भूखे बंदरों को अपने हाथों से केले खिलाते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में इंस्पेक्टर शशि भूषण मिश्रा बंदरों को केले खिलाते हुए दिख रहे हैं। लोगों ने इस वीडियो पर खूब तारीफें की हैं और इसे मानवता की बेहतरीन मिसाल बताया। कई यूजर्स ने इसे शेयर करते हुए कहा कि ऐसे पुलिसकर्मी समाज के लिए प्रेरणा हैं।
यह घटना तब की है जब क्षेत्र में भीषण सर्दी और कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा था। इंस्पेक्टर शशि भूषण मिश्रा ने भूखे बंदरों को खाना खिलाने का फैसला किया, जो क्षेत्र में कहीं-कहीं भोजन की तलाश में भटक रहे थे।
वायरल हो रहे वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "यह है असली मानवता। दूसरों की मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म है।" वहीं, दूसरे ने कहा, "पुलिसकर्मी का यह कार्य दिल को छू लेने वाला है।"
शशि भूषण मिश्रा ने न केवल जानवरों के प्रति दया और करुणा दिखाई, बल्कि यह संदेश भी दिया कि कठिन परिस्थितियों में भी इंसान को दूसरों के लिए खड़ा होना चाहिए। इस कार्य ने पुलिस विभाग की छवि को भी मजबूती दी है।
यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां डायल 112 के प्रभारी इंस्पेक्टर भूखे बंदरों को केला खिलाते नजर आए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने पुलिस को फोन कर उनकी तारीफ की। वीडियो में इंस्पेक्टर सर्दी के बावजूद खुले में खड़े होकर बंदरों को प्यार से खाना खिलाते दिखते हैं।
इस घटना के बाद लोगों ने इंस्पेक्टर के इस प्रयास की जमकर सराहना की। यह घटना पुलिस और प्रशासन के प्रति लोगों की धारणा को सकारात्मक बनाने में मददगार साबित हो रही है।