बाइक

2023 TVS Apache 160 पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, लीक हुई जानकारियां, जल्द होगी लॉन्च

रिपोर्ट के मुताबिक 2023 TVS Apache 160cc टेस्टिंग के दौरान नज़र आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Apache RTR 160 4V के डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं

2 min read
Aug 30, 2022

TVS Motor की अपाचे (Apache) सीरीज भारत में काफी पॉपुलर है। कंपनी ने पिछले साल Apache RTR 160 4V को अपडेट करके बाजार में उतारा था। लेकिन अब एक बार फिर से कंपनी नई 2023 Apache RTR 4V लेकर आ रही है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बाइक टेस्टिंग के दौरान नज़र आई है। अपने सेगमेंट में यह सबसे फ़ास्ट बाइक के रूप में जानी जाती है।


नई Apache 160cc टेस्टिंग के दौरान आई नजर

रशलेन की रिपोर्ट के अनुसार TVS नई Apache 160cc टेस्टिंग के दौरान नज़र आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Apache RTR 160 4V के डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, इसके अलावा इसके हेडलाइट में नयापन दिए जाने की संभावना है। इसके अलावा इसमें नया एग्जॉस्ट मिल सकता है। इसके इंजन में बदलाव की संभावना है। मौजूदा मॉडल के इंजन में पंच का अभाव है ऐसे में कंपनी इस इंजन फिर से ट्यूनिंग और ट्विक करने पेश कर सकती है, ताकि इसकी परफॉरमेंस में कोई कमी न आ सके। मैट ब्लैक और रेसिंग रेड जैसे रंगों के भी समान सेट होने की संभावना है।


पावरफुल इंजन

बात इंजन की करें तो मौजूदा मॉडल में 160cc का इंजन लगा है जोकि 17.63 PS की पावर और 14.73 Nm का टॉर्क है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, इस बाइक की टॉप स्पीड 114 kmph है। माना जा रहा है कि नए मॉडल में भी यही इंजन मिल सकता है। इतना ही नहीं मौजूदा मॉडल की तरह नए में भी डिजिटल स्पीडोमीटर मिलेगा जोकि कई तरफ की जानकारियों से लैस होगा।

बाइक में 17 इंच के Tubeless टायर्स मिल हैं, इसके फ्रंट में Disc ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलेगी। सेफ्टी के लिए इस बाइक में ABS+EBD की सुविधा मिलेगी। नए मॉडल में 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, माना जा रहा है कि नए मॉडल के डायमेंशन में कुछ बदलाव हो सकता है।

Updated on:
31 Aug 2022 01:33 am
Published on:
30 Aug 2022 11:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर