इसमें 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, ट्रांसमिशन की बात इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक का ऑप्शन मिलता है।
2024 Maruti Dzire: दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने पिछले महीने 11 नवंबर को भारत में अपनी नेक्स्ट जनरेशन डिजायर सेडान को लॉन्च किया था। जिसके बाद से पुराने मॉडल की तरह ही नई डिजायर को ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं। कंपनी को हर दिन लगभग 1,000 गाड़ियों की बुकिंग मिल रही है। चलिए जानते हैं 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आने वाली इस गाड़ी की डिटेल्स के बारे में।
मारुति ने हाल ही में खुलासा किया है कि नई मारुति सुजुकी डिजायर को हर रोज 1,000 बुकिंग मिल रही हैं, जिसमें ज्यादातर बुकिंग इसके टॉप वेरिएंट के लिए हैं।
बता दें कि, ब्रांड के मुताबिक पहले थर्ड जेनरेशन मॉडल को हर रोज 500 बुकिंग मिल रही थी। आंकड़ों के हिसाब से नई डिजायर के आने के बाद बुकिंग की संख्या दोगुनी बढ़ गई है।
मारुति को देश भर से इस सेडान के लिए 30,000 से ज्यादा बुकिंग हैं, लगभग 5,000 गाड़ियां ग्राहकों को डिलीवर भी कर दी गई हैं। यह बुकिंग पिछले महीने की 4 नवंबर से से जारी है। अगर आप भी नई डिजायर को खरीदना चाहते हैं तो 11 हजार रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं।
प्राइस की बात करें तो नई डिजायर 6.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इसके टॉप-एंड वेरिएंट का प्राइस 10.14 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। नई डिजायर चार वेरिएंट्स LXI, VXI, ZXI और ZXI Plus में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
इस नई सेडान में एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और डुअल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। कलर ऑप्शन की बात करें तो, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मैग्मा ग्रे और ब्लूश ब्लैक सहित कई विकल्प मिलते हैं।
नई डिजायर में 382 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, इसके फीचर्स में - 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, सनरूफ, ऑटो एसी और 360-डिग्री कैमरा जैसे अन्य फीचर्स मिलते हैं।
सेफ्टी के लिहाज से देखें तो नई डिजायर को ग्लोबल एनसीएपी में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, इसके साथ यह ब्रांड का पहला मॉडल बन गया है। इसमें 6-एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन और 3-पॉइंट सीट बेल्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
नई डिजायर में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, ट्रांसमिशन की बात इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक का ऑप्शन मिलता है। माइलेज की बात करें तो यह 26 Kmpl तक का है। ब्रांड का दावा है कि CNG वेरिएंट 33.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देने में सक्षम होगी।