AC Helmet अब तेज गर्मी में राहत का नया तरीका बन रहा है। जानिए यह हेलमेट कैसे काम करता है, इसमें क्या खास तकनीक है और भारत में इसकी कीमत कितनी है।
AC Helmet in India: गर्मी का मौसम भारत में हर साल लोगों के लिए बड़ा चुनौतीपूर्ण होता है। खासकर शहरों में जहां सड़क पर तेज धूप और गर्म हवा लोगों को परेशान करती है। ऐसे में AC हेलमेट एक खास तकनीक लेकर आया है जो चिलचिलाती धूप में भी सिर को ठंडा रखता है। आइए जानते हैं यह हेलमेट कैसे काम करता है और भारत में इसकी कीमत क्या है?
AC हेलमेट एक ऐसा विशेष हेलमेट है जिसमें इन-बिल्ट कूलिंग सिस्टम होता है। इसमें छोटे-छोटे फैन लगे होते हैं जो हेलमेट के अंदर हवा सर्कुलेट करते हैं और सिर को ठंडा रखते हैं। यह हेलमेट खास तौर पर जैसे ट्रैफिक पुलिस या सड़क पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बनाया गया है जो दिनभर तेज धूप और गर्मी में बाहर रहते हैं।
हेलमेट में लगी बैटरी से चलने वाली फैन सिर के चारों तरफ हवा पहुंचाती है।
यह हवा सिर के अंदर की गर्मी को कम करके आरामदायक ठंडक देती है।
हेलमेट के वाइजर से धूप, धूल और प्रदूषण से भी बचाव होता है।
बैटरी रिचार्जेबल होती है जो आमतौर पर कमर या बेल्ट पर लगाई जाती है।
AC हेलमेट की कीमतें करीब 7,500 रुपये से लेकर 28,000 रुपये तक या इससे ज्यादा हो सकती है। यह हेलमेट सामान्य हेलमेट से महंगे होते हैं क्योंकि इनमें कूलिंग तकनीक, बैटरी, और फैन जैसे महंगे पुर्जे लगे होते हैं। फिलहाल यह हेलमेट ज्यादातर ट्रैफिक पुलिस और सुरक्षा कर्मियों के लिए बनाए जा रहे हैं लेकिन आप भी इसे ऑनलाइन या कुछ खास दुकानों से खरीद सकता है।
तेज धूप और गर्मी में सिर ठंडा रहता है।
लंबे समय तक बाहर काम करने वालों के लिए आरामदायक।
धूल और प्रदूषण से बचाता है।
सुरक्षा के साथ साथ आराम भी देता है।