ऑटोमोबाइल

अब पृथ्वीराज चौहान के रोल में दिखेंगे अक्षय कुमार, इनके पास है लग्जरी कारों का जबरदस्त कलेक्शन

Akshay Kumar के पास है बेहतरीन कार कलेक्शन अक्षय कुमार के पास है विदेशी कारों की है भरमार जल्द ही पृथ्वीराज के रोल में आएंगे नजर

2 min read
Sep 09, 2019

नई दिल्ली: आज बॉलीवुड के सबसे बड़े खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार ( akshay kumar ) का जन्मदिन है अक्षय कुमार आज 52 साल के हो गए हैं। आपको बता दें कि अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर 1967 को हुआ था। अक्षय कुमार ने अपने फ़िल्मी सफर में एक से बढ़कर एक धाकड़ फिल्में दी हैं और अब वो जल्द ही सम्राट पृथ्वीराज चौहान का रोल निभाते हुए नजर आने वाले हैं। इस बात का ऐलान खुद उन्होंने ही सोशल मीडिया पर किया है। आपको बता दें कि अक्षय कुमार को लग्जरी कारों का शौक है और उनके गैराज में कई महंगी गाड़ियां खड़ी हुई हैं। चलिए अक्षय कुमार के जबरदस्त कार कलेक्शन के बारे में जानते हैं ( akshay kumar car collection ) ।

रोल्स रॉयस फेंटम ( Rolls-Royce Phantom )

अक्षय कुमार के पास रोल्स रॉयस फेंटम है, जिसमें 6.8 लीटर का वी-12 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 453 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। 5 सीटर वाली ये कार 9.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।

बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर ( Bentley Continental Flying Spur )

बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर 6.0 लीटर का वी-8 इंजन दिया गया है जो कि 616 बीएचपी की पावर और 800 एनएम का टार्क जनरेट करता है। 5 सीटर वाली ये कार 12.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 3.41 करोड़ रुपये है।

होंडा सीआर-वी ( Honda CR-V )

होंडा सीआर-वी में 2354 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 187.4 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। 5 सीटर वाली ये कार 18 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 21.09 लाख रुपये है।

पोर्श कायेन ( Porsche Cayenne )

पोर्श कायेन में इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.04 करोड़ रुपये है। 4.8 लीटर का वी8 टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 500 बीएचपी की पावर और 700 एनएम का टार्क जनरेट करता है।

रेंज रोवर वोग ( Range Rover Vogue )

रेंज रोवर वोग में 5 लीटर का वी-8 सुपरचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 544 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इस लग्जरी एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.75 करोड़ रुपये है।

Published on:
09 Sept 2019 11:57 am
Also Read
View All

अगली खबर