ऑटोमोबाइल

नोएडा में कार बनी मौत का कब्रगाह, AC चलाकर सोए दो लोगों की गई जान, आप रखें इन जरूरी बातों का ध्यान

Car Air Conditioning Safety Alert: कार में एसी चलाकर सोना जितना आरामदेह है उतना ही खतरनाक साबित हो सकता है। नोएडा में कार AC ऑन करके सोने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। जानें आपको कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।

2 min read
Aug 05, 2025
Car Air Conditioning Safety Alert (Image: Gemini)

Car Air Conditioning Safety Alert: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जी हां! सही पढ़ा आपने, दरअसल कार में AC चलाकर सोने से दो लोगों की मौत हो गई है। ऐसे में अगर आपको भी कार में एसी चलकर सोने की आदत है तो सावधान हो जाने की जरूरत है। यह घटना एक बार फिर से चेतावनी दे रही है कि कार में एसी ऑन करके सोना कितना खतरनाक हो सकता है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला और आपको कैसे इन गलतियों से बचना है, कौन-कौन सी सावधानियां रखनी हैं।

ये भी पढ़ें

Electric Vehicles: क्या 15 साल के नियम से आजाद हो जाएंगी EV? सरकार कर रही है बड़ा बदलाव

कैसे हुआ हादसा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा सेक्टर-62 के पास एक कैब में ड्राइवर और उसका दोस्त रात को एसी ऑन करके सो रहे थे। जब सुबह तक दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, कुछ समय के बाद उनकी गाड़ी मिली लेकिन डोर नहीं ओपन हो रहा था। जिसके बाद गाड़ी का शीशा तोड़ना पड़ा और देखा तो दोनों की मौत हो चुकी है। शुरुआती जांच में मौत की वजह दम घुटने से हुई है, सामने आया है।

AC से कैसे जा सकती है जान?

कार्बन मोनोऑक्साइड का रिसाव: यदि कार के एग्जॉस्ट सिस्टम में लीकेज हो तो कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैसें केबिन के अंदर घुस सकती हैं। ये गैसें रंगहीन और गंधहीन होती हैं जिससे पता लगाना मुश्किल रहता है। ये गैसेज शरीर में घुसकर ऑक्सीजन की सप्लाई को ब्लॉक कर देती है जिससे व्यक्ति की मौत हो जाती है।

ऑक्सीजन की कमी: कार में AC चलते समय दूर बंद होते हैं, ऐसे में फ्रेश एयर का कार के अंदर आना बंद हो जाता है। कार के अंदर की ऑक्सीजन धीरे-धीरे खत्म हो जाती है, वहीं साथ ही साथ कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ने लगती है। ऐसी स्थिति में सांस लेने में व्यक्ति को दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है और इससे जान भी चली जाती है।

ऐसे खतरों से कैसे बचन जा सकता है?

ऐसे में अब सवाल उठता है इन खतरों से बचने के लिए क्या करना चाहिए? तो चलिए जानते हैं कुछ जरूरी बातें जिन्हें ध्यान में रखकर आप खुद को और अपनों को सेफ रख सकते हैं।

सबसे पहली बात तो यह है कि कभी भी कार में एसी चलाकर नहीं सोना चाहिए क्योंकि यह आदत जानलेवा हो सकती है, जैसा की नोएडा के केस में अभी तक सामने आया है।

अगर आपके साथ मजबूरी ही है कि कार में रुकना पड़े तब खिड़की थोड़ी खुली छोड़ दें ताकि फ्रेश एयर अंदर आती रहे और दम घुटने का खतरा नहीं रहेगा।

इसके साथ ही यह सुनिश्चित करें कि कार की समय से सर्विसिंग करवाएं। ऐसी को भी ठीक से चेक करवाएं, खासकर एग्जॉस्ट सिस्टम को अच्छे से चेक करवाएं ताकि जहरीली गैसें अंदर केबिन में न घुस सकें।

अगर आप लंबे सफर पर निकले हैं और थकान लगती है तो बेहतर होगा कि किसी होटल या सुरक्षित स्थान पर रुकें क्योंकि कार को सोने की जगह बनाना एक बड़ा जोखिम हो सकता है।

कार में एसी चलाकर सोना जितना आरामदेह है उतना ही खतरनाक साबित हो सकता है। यह घटना सिर्फ एक हादसा नहीं है बल्कि सभी वाहन चालकों के लिए एक सबक है। इसलिए आगे से जब भी कार AC का इस्तेमाल करें तो ऊपर बताई गई बातों का ध्यान रखें।

ये भी पढ़ें

जुलाई में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में जबरदस्त उछाल, TATA और MG के बीच तगड़ा मुकाबला

Updated on:
05 Aug 2025 02:06 pm
Published on:
05 Aug 2025 02:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर