ऑटोमोबाइल

Car Loan: पहली बार लोन पर खरीद रहे हैं कार? तो जान लीजिए 20/4/10 का नियम, इसे अपनाकर अपने लिए चुन सकते हैं बेस्ट ऑप्शन

Rule of 20-4-10 Car Loan: लोन पर कार लेते समय आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखने की जरूरत है, ताकि आपका बजट न गड़बड़ाए साथ ही बाद में समस्याओं से न झूझना पड़े।

2 min read
Jan 27, 2025
लोन पर ले रहे हैं कार तो अपनाएं 20/4/10 का नियम

Know The Rule of 20-4-10 Car Loan: अगर आप भी नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। नई कार खरीदने के लिए आपके पास दो विकल्प हैं, पहला तो यह कि नगद खरीद सकते हैं। अगर बजट थोड़ा टाइट है या फिर कैश पर नहीं खरीदना चाहते हैं तो लोन वाले विकल्प की तरफ जा सकते हैं। हालांकि, लोन पर भी कार लेते समय आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखने की जरूरत है, ताकि आपका बजट न गड़बड़ाए साथ ही बाद में समस्याओं से न झूझना पड़े।

ऐसे में आपको 20/4/10 का रूल फॉलो करना चाहिए। इस फॉर्मूले से आप यह तय कर पाएंगे आपकी आय के हिसाब से कौन सी कार आपके लिए फिट बैठेगी। चलिए जानते हैं 20/4/10 के नियम के बारे में।

क्या है कार खरीदने का 20/4/10 नियम?

कार खरीदने के लिए 20/4/10 रूल को अपनाना चाहिए, जिससे आप अपने बजट के हिसाब से स्वयं तय कर सकते हैं कि, किस बजट रेंज में कार अफोर्ड कर सकते हैं।

कितना होनी चाहिए डाउन पेमेंट?

20/4/10 के नियम के मुताबिक, यहां पर 20 का मतलब है कि, आपको कार की ऑन-रोड कीमत का कम से कम 20% डाउन पेमेंट करना चाहिए। अगर ज्यादा कर सकते हैं तो अच्छी बात है।

कितनी होनी चाहिए लोन की अवधि?

20/4/10 के हिसाब से, 4 का मतलब है कि कार को अधिकतम चार साल के लिए फाइनेंस कराना चाहिए।

कितनी होनी चाहिए कार लोन की EMI?

यहां पर रूल के हिसाब से 10 का मतलब है कि, आपकी मंथली इनकम का 10% से अधिक कार पर खर्च नहीं होना चाहिए। इसमें कार लोन, बीमा, मेंटेनेंस और फ्यूल कॉस्ट भी शामिल है। इस तरह से ये रूल फॉलो करके आप अपनी पसंदीदा कार को घर ला सकते हैं।

इन बातों का भी खास रखें ध्यान

अगर आप ज्यादा डाउन-पेमेंट कर सकते हैं तो कर दें, यह सही कदम होगा।

अपडेटेड मॉडल लेने के बजाय आप कार का बेस मॉडल या फिर पिछले साल के मैन्युफेक्चरिंग मॉडल को खरीद सकते हैं। यह आपको थोड़ा सस्ते में मिल जाएगा।

नई कार खरीदने के बजाय आप आप यूज्ड कार भी ले सकते हैं ये भी बेहतर विकल्प है।

Published on:
27 Jan 2025 02:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर