ऑटोमोबाइल

153 KM की रेंज; बड़ा बूट स्पेस और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत

Bajaj Chetak: बजाज ऑटो ने इसे एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, जिससे इसकी लंबाई बढ़ गई है साथ ही बैटरी के लिए ज्यादा स्पेस भी मिला है। बजाज चेतक 3501 और 3502 दोनों वेरिएंट...

2 min read
Dec 21, 2024

New Bajaj Chetak Electric Scooter Launched: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak को नए अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है। ब्रांड ने 3500 सीरीज के तहत इसके दो वेरिएंट 3501 और 3502 को बाजार में बिक्री के लिए उतारा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर टू-व्हीलर ईवी सेगमेंट में काफी पॉपुलर है। कंपनी ने इसकी कीमत शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपये रखा है। बजाज ऑटो ने इसके लिए बुकिंग स्टार्ट कर दिया है, ऐसे में अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के जरिए बुक कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल्स के बारे में।

New Bajaj Chetak Features: क्या है इसकी खासियत?

लुक के मामले में यह नया अपडेटेड मॉडल निओ क्लासिक डिजाइन के साथ अपने पुराने मॉडल की तरह ही है। इसमें एक लंबा फ्लोरबोर्ड और लॉन्ग सिंगल पीस मिल जाती है, जिसकी लंबाई 80 मिमी बढ़ा दी गई है।

फीचर्स में, इस नए मॉडल में 5 इंच की टच टीएफटी स्क्रीन के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है, जिस पर राइडर ईवी से जुड़ी इंफॉर्मेशन को देख सकेंगे। इसके टॉप-मॉडल 3501 में टचस्क्रीन डैशबोर्ड दिया गया है।

इसके साथ ही इसमें इंटीग्रेटेड मैप्स के जरिए नेविगेशन, कॉल रिसीव और रिजेक्ट करने का फीचर, म्यूजिक कंट्रोल, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, जियो-फेंस, थेफ्ट अलार्म, दुर्घटना का पता लगाने और ओवरस्पीड अलर्ट जैसे कई खास फीचर्स मिलते हैं।

New Bajaj Chetak Price: कितनी है कीमत?

कीमत की बात करें तो, Bajaj Chetak 3502 वेरिएंट का प्राइस 1.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम, वहीं Bajaj Chetak 3501 वेरिएंट की कीमत 1.27 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। बाद में ब्रांड इस सीरीज में अपना नया अपकमिंग मॉडल Bajaj Chetak 3503 भी लाएगी।

New Bajaj Chetak Powertrain: बैटरी और रेंज?

बजाज ऑटो ने इसे एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, जिससे इसकी लंबाई बढ़ गई है साथ ही बैटरी के लिए ज्यादा स्पेस भी मिला है। बजाज चेतक 3501 और 3502 दोनों वेरिएंट 3.5 kWh की बैटरी पैक के साथ आते हैं, इसमें 4 kW की मोटर मिलती है। टॉप स्पीड 73km/h है। रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज पर 153km तक जाने का दावा है। इसमें आपको 35 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिल जाएगा। 950 वाट के ऑन-बोर्ड चार्जर के साथ इसे 3 घंटे में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

Published on:
21 Dec 2024 11:43 am
Also Read
View All

अगली खबर