New MG Hector 7-Seater Variants: एक्सटीरियर में, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्लोटिंग लाइट टर्न इंडिकेटर्स, आर18 डुअल-टोन अलॉय व्हील और एलईडी ब्लेड कनेक्टेड टेललैंप शामिल किएगए हैं।
New MG Hector 7-Seater Variants: ब्रिटिश ऑटोमोटिव कंपनी MG मोटर इंडिया ने हेक्टर एसयूवी के दो नए 7-सीटर वेरिएंट; सेलेक्ट प्रो और स्मार्ट प्रो को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। सेलेक्ट प्रो वेरिएंट 1.5L पेट्रोल-CVT कॉम्बो के साथ 19,71,800 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, वहीं स्मार्ट प्रो वेरिएंट 2.0L डीजल-मैनुअल सेटअप से लैस होगा, जिसकी कीमत 20,64,800 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है।
हेक्टर प्लस के ये दोनों नए वेरिएंट "MG SHIELD" कार ओनरशिप प्रोग्राम के साथ उपलब्ध होंगे, कंपनी आफ्टर सेल्स सर्विस ऑप्शन ऑफर कर रही है।
MG कस्टमर्स को स्टैंडर्ड 3+3+3 पैकेज का बेनिफिट मिलेगा, जिसमें अनलिमिटेड किलोमीटर के साथ तीन साल की वारंटी, तीन साल के लिए रोड साइड मदद और तीन लेबर-फ्री सर्विस (लिमिटेड पीरियड के लिए) शामिल है। साथ ही ओनर अपनी सुविधा के हिसाब से इसे एक्सटेंड करवा सकते हैं।
एमजी हेक्टर प्लस के नए सेलेक्ट प्रो और स्मार्ट प्रो वेरिएंट में डुअल-टोन आर्गिल ब्राउन और ब्लैक इंटीरियर थीम देखने को मिलती है, जिसमें बड़े 14-इंच एचडी पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम, 17.78 सेमी एम्बेडेड एलसीडी स्क्रीन के साथ पूरी तरह से डिजिटल क्लस्टर, 10000 से अधिक रेजोल्यूशनके साथ आई-स्मार्ट टेक्नोलोजी जैसी सुविधाओं से लैस है।
75 कनेक्टेड कार फीचर्स, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, एक वायरलेस फोन चार्जर, लेदर से लिपटा स्टीयरिंग, लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, वुडेन फिनिश, पावर ड्राइवर सीटें, स्मार्ट-की के साथ पुश बटन इंजन स्टार/स्टॉप और सेगमेंट में पहली डिजिटल ब्लूटूथ-की और की-शेयरिंग कैपेसिटी देखने को मिलती है।
एक्सटीरियर की बात करें तो; एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्लोटिंग लाइट टर्न इंडिकेटर्स, आर18 डुअल-टोन अलॉय व्हील और एलईडी ब्लेड कनेक्टेड टेललैंप शामिल किए गए हैं।